Current Date: 13 Mar, 2025
YouTube Video Thumbnail

Jai Ho Bhole - Official Video - Mahashivratri

- Pawandeep Rajan


🎵जय हो भोले🎵

🙏 गायक: पवनदीप राजन
🎼 संगीत: सलीम सुलेमान

विवरण:
शिव जी की भक्ति में समर्पित भजन जय हो भोले को पवनदीप रंजन की अद्भुत आवाज़ में सुनें। इस भजन में भगवान शिव की महिमा का गान किया गया है, जिसमें उनकी समाधि, भस्म और डमरू का महत्व दर्शाया गया है। शिव जी की भक्ति में समर्पित यह भजन हर भक्त के दिल में आस्था की ज्योति जलाने में सक्षम है। अगर आप भी शिव भक्त हैं, तो इस भजन को सुनकर भगवान शिव की असीम कृपा का अनुभव करें।

गीत के बोल:
शिव समाधि में बैठे,
शिव समाधि में बैठे,
पार्वती संग रहते…….

हाथ जोड़े भक्त बोले,
जय हो भोले, जय हो भोले,
हाँ तू ही मुक्ति द्वार खोले,
जय हो भोले, जय हो भोले……

शिव समाधि में बैठे,
पार्वती संग रहते……

हाथ जोड़े भक्त बोले,
जय हो भोले, जय हो भोले,
हाँ तू ही मुक्ति द्वार खोले,
जय हो भोले, जय हो भोले……

हो मन में तेरी आस्था की ज्योत जागी,
हाँ, हम भी तेरी भक्ति में हो गये बैरागी……

शिव पे भस्म चढ़ा है,
द्वार नंदी खड़ा है,
शिव पे भस्म चढ़ा है,
द्वार नंदी खड़ा है….

खाल ओढ़े भाल चंद्र,
तो योगमग्न बड़ा है…..

शिव समाधि में बैठे,
शिव समाधि में बैठे,
सारे शिवगण कहते हैं……

रुद्र माला तू पिरोले,
जय हो भोले, जय हो भोले,
हाँ डमरू पे संसार डोले,
जय हो भोले, जय हो भोले……..

शिव समाधि में बैठे,
पार्वती संग रहते……..

हाथ जोड़े भक्त बोले,
जय हो भोले, जय हो भोले,
हाँ तू ही मुक्ति द्वार खोले,
जय हो भोले, जय हो भोले………

भोले भोले,
जय हो भोले, जय हो भोले,
भोले भोले,
जय हो भोले, जय हो भोले…..

Credit Details :

Singer: Jai Ho Bhole
Singer: Pawandeep Rajan
Composer: Salim Sulaiman
Lyrics: Shradha Pandit

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।