डमरू बजे दिन रात भोले तेरे मन्दिर में
डम डम, डमरू बाज रहा
भोले का, डमरू बाज रहा ll
डमरू, बजे दिन रात, भोले तेरे, मन्दिर में ll
ओ भोले, तेरे मन्दिर में ll
हाँ, डमरू, बजे दिन रात, भोले तेरे,
भोले, तेरे मंदिर में, कान्हा जी आऐ l
कान्हा, जी आए संग, राधा जी को लाए l
बंसी, बजे दिन रात, भोले तेरे मन्दिर में,
हाँ, डमरू, बजे दिन रात, भोले तेरे,
भोले, तेरे मंदिर में, ब्रह्मा जी आऐ l
ब्रह्मा, जी आए संग, ब्रह्माणी को लाए l
वेद, सुने दिन रात, भोले तेरे मन्दिर में,
हाँ, डमरू, बजे दिन रात, भोले तेरे,
भोले, तेरे मन्दिर में, विष्णु जी आए l
विष्णु, जी आए संग, लक्ष्मी जी को लाए l
चक्र, घुमाए दिन रात, भोले तेरे मन्दिर में,
हाँ, डमरू, बजे दिन रात, भोले तेरे,
भोले, तेरे मंदिर में, राम जी आऐ l
राम, जी आऐ संग, सीता जी को लाए l
दर्श, दिखाऐ दिन रात, भोले तेरे मंदिर में,
हाँ, डमरू, बजे दिन रात, भोले तेरे,
भोले, तेरे मन्दिर में ,गणपति जी आए l
गणपति, जी आए संग, रिद्धि सिद्धि लाए l
लड्डू, बंटे दिन रात, भोले तेरे मन्दिर में,
हाँ, डमरू, बजे दिन रात, भोले तेरे,
भोले, तेरे मन्दिर में, भक्त भी आए l
भक्त, भी आए संग, ढोलक मंजीरा लाए l
भजन, करे दिन रात, भोले तेरे मन्दिर में,
हाँ, डमरू, बजे दिन रात, भोले तेरे,
Credit Details :
Song: Damru Baje Din Raat Bhole Tere Mandir Mein
Singer: Pardeep Panchal
Music: Pardeep Panchal
Lyrics: Traditional
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।