🎵मेरा आज भी तू है🎵
🙏 गायक: पामेला जैन
🎼 संगीत: सैमुअल पॉल
विवरण:
मेरा आज भी तु है पामेला जैन द्वारा गाया गया एक भव्य भजन है, जिसमें भगवान शिव की कृपा और उनके आशीर्वाद से जीवन के हर पल को समर्पित किया गया है। इस भजन में ‘ॐ नमः शिवाय’ के मंत्र के साथ भगवान शिव के प्रति आस्था और भक्ति का संदेश दिया गया है। जब भी हमने भगवान शिव को दिल से पुकारा, उन्होंने हमारी मुश्किलों का हल दिया और हमारे जीवन को पूर्ण किया। यह भजन हर भक्त को जीवन की कठिनाइयों में शक्ति और साहस देता है।
गीत के बोल:
मेरा आज भी तु है मेरा कल भी तु है,
मेरी हर एक मुश्किल का हल भी तु है,
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु,
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है....
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु,
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है....
तु ही बिगाड़े तु ही सवाँरे,
तेरा खेल बड़ा है न्यारा,
बन सहाय तु मेरा हर पल,
जब जब मैंने दिल से पुकारा,
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु,
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है.....
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु,
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है……
तेरे बिन मै कुछ भी नहीं हु,
तुझसे ही सर मेरे जीवन का,
शिव तुझसे ही मेरी खुशियां है,
तुझसे ही नाता मेरे तन मन का,
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु,
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है.....
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु,
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है...
जब जब मैंने अरज लगायी,
तेरी करुना तब तब पायी,
बिन मांगे ही सब दे डाला,
जग में है प्रभु तेरी प्रभुताई,
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु,
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है.....
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु,
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है....
दूर ना करना अपनी शरण से,
लगा के रखना अपने चरण से,
ऐसी भक्ति देना भोले,
मुक्ति पाऊ जनम मरण से,
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु,
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है.....
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु,
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है...
Credit Details :
Song: Mera Aaj Bhi Tu Hai
Singer: Pamela Jain
Lyrics: Shardul Rathod
Music: Samuel Paul
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।