🎵शंकर संकट हरना🎵
🙏 गायक: पैडी
🎼 गीत: पारंपरिक
विवरण:
शंकर संकट हरना भजन में गायक पैडी ने भोलेनाथ की महिमा और भक्तों पर उनकी कृपा को सुंदर भाव से प्रस्तुत किया है। यह गीत शिवजी के कैलाशवासी रूप, भांग-धतूरे की भक्ति, और संकट हरने वाले स्वरूप को भावपूर्ण तरीके से दर्शाता है। शिव को समर्पित यह भजन हर शिवभक्त के दिल को छूता है और उन्हें आस्था व श्रद्धा से भर देता है। भोले बाबा के चरणों में यह भक्ति अर्पित की गई है। इस भजन को ज़रूर सुनें और हर हर महादेव का जयकारा लगाएँ!
गीत के बोल:
शिव कैलाशों, के वासी,
ओ धौली, धारों के राजा,
शँकर, संकट हरना
शँकर, संकट हरना ll, ओ भोले बाबा,
शँकर, संकट हरना l
तेरे कैलाशों का, अंत न पाया ll,
अंत, बेअंत तेरी माया, ओ भोले बाबा,
अंत, बेअंत तेरी माया...
शँकर, संकट हरना ll, ओ भोले बाबा,
शँकर, संकट हरना l
शिव कैलाशों, के वासी........
बिल की पत्तियां, भांग धतूरा ll,
शिव जी के, मन को लुभाए, ओ भोले बाबा,
शिव जी के, मन को लुभाए...
शँकर, संकट हरना ll, ओ भोले बाबा,
शँकर, संकट हरना l
शिव कैलाशों, के वासी........
एक था डेरा तेरा, चंबेरे चौगाना ll,
दूजा लाई, दित्ता भरमौरा, ओ भोले बाबा,
दूजा लाई, दित्ता भरमौरा....
शँकर, संकट हरना ll, ओ भोले बाबा,
शँकर, संकट हरना l
शिव कैलाशों, के वासी........
दीनन के प्रभु, शँकर प्यारे ll,
भक्तों के, मन में विराजे, ओ भोले बाबा,
भक्तों के, मन में विराजे...
शँकर, संकट हरना ll, ओ भोले बाबा,
शँकर, संकट हरना l
शिव कैलाशों, के वासी........
Credit Details :
Song: Shankar Sankat Harna
Singer: Paddy
Lyrics: Traditional
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।