शिव कैलाशों, के वासी,
ओ धौली, धारों के राजा,
शँकर, संकट हरना
शँकर, संकट हरना ll, ओ भोले बाबा,
शँकर, संकट हरना l
तेरे कैलाशों का, अंत न पाया ll,
अंत, बेअंत तेरी माया, ओ भोले बाबा,
अंत, बेअंत तेरी माया...
शँकर, संकट हरना ll, ओ भोले बाबा,
शँकर, संकट हरना l
शिव कैलाशों, के वासी........
बिल की पत्तियां, भांग धतूरा ll,
शिव जी के, मन को लुभाए, ओ भोले बाबा,
शिव जी के, मन को लुभाए...
शँकर, संकट हरना ll, ओ भोले बाबा,
शँकर, संकट हरना l
शिव कैलाशों, के वासी........
एक था डेरा तेरा, चंबेरे चौगाना ll,
दूजा लाई, दित्ता भरमौरा, ओ भोले बाबा,
दूजा लाई, दित्ता भरमौरा....
शँकर, संकट हरना ll, ओ भोले बाबा,
शँकर, संकट हरना l
शिव कैलाशों, के वासी........
दीनन के प्रभु, शँकर प्यारे ll,
भक्तों के, मन में विराजे, ओ भोले बाबा,
भक्तों के, मन में विराजे...
शँकर, संकट हरना ll, ओ भोले बाबा,
शँकर, संकट हरना l
शिव कैलाशों, के वासी........
Credit Details :
Song: Shankar Sankat Harna
Singer: Paddy
Lyrics: Traditional
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।