Current Date: 10 Mar, 2025
YouTube Video Thumbnail

Kailash Ke Nivasi - Official Shiv Bhajan Video - कैलाश के निवासी

- Nandlal Chhanga


🎵कैलाश के निवासी नमो बार बार🎵

🙏 गायक: नंदलाल छंगा
🎼 संगीत: शिवम गुंदेचा

विवरण:
कैलाश के निवासी नमो बार बार एक भव्य शिव भजन है जिसे नंदलाल छंगा ने गाया है। इस भजन में भगवान शिव की महिमा और उनकी अनंत कृपा का वर्णन किया गया है। शिव जी ने कभी भी अपने भक्तों को निराश नहीं किया, और हमेशा उनकी सहायता की। ‘आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू’ के मंत्र के साथ यह भजन भक्तों के दिलों में शिव के प्रति असीम श्रद्धा और भक्ति जागृत करता है। भगवान शिव की कृपा से जीवन में शांति और समृद्धि प्राप्त करें।

गीत के बोल:
कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ,
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू,
कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ……

भक्तो को कभी शिव तुने निराश ना किया,
माँगा जिन्हें जो चाहा वरदान दे दिया,
बड़ा हैं तेरा दायजा बड़ा दातार तू,
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू…..

बखान क्या करू तेरी मै राखो के ढेर का,
चपटी भभूत में हैं खजाना कुबेर का,
हैं गंग धार मुक्ति द्वार ओंकार तू,
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू……

क्या क्या नहीं दिया, हम क्या प्रमाण दे,
बस गए त्रिलोक शम्भू तेरे दान से,
ज़हर पिया, जीवन दिया,
कितना उदार तू कितना उदार तू,
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू…….

तेरी कृपा बिना न हींले एक भी अनु,
लेते हैं स्वास तेरी दया से कनु कनु,
कहे दास एक बार मुझको निहार तू,
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू…..

कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ,
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू……

Credit Details :

Song: Kailash Ke Nivasi Namo Baar Baar
Singer: Nandlal Chhanga
Lyrics: Dadudan Pratapdan Gadhvi
Music: Shivam Gundecha

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।