Current Date: 12 Apr, 2025
YouTube Video Thumbnail

भोला खुशी मे कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे-शिव भजन - Shivratri Bhajan - Shiv Bhajan Video

- Meenakshi Mukesh


🎵भोला खुशी में कमल कर बैठे🎵

🙏 गायक: मीनाक्षी मुकेश
🎼 संगीत: आरजी म्यूजिक

विवरण:
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे भजन को मीना‍क्षी मुकेश की दिल छूने वाली आवाज़ में सुनें। इस भजन में भगवान शिव की भक्ति और उनके साथ गौरा, नंदी, नागो और गंगा से प्यार का अद्भुत चित्रण किया गया है। भोलेनाथ की महिमा और उनके प्रति श्रद्धा की अभिव्यक्ति यह भजन भक्तों के दिलों में आस्था और प्रेम की ज्योति प्रज्वलित करता है। अगर आप भी शिव भक्ति में डूबे हैं, तो यह भजन जरूर सुनें।

गीत के बोल:
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे,
वो तो गौरा से प्यार कर बैठे……

मैंने ढोलक मंगाई भोले के लिए,
वो तो डमरू से प्यार कर बैठे,
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे……

मैंने गाड़ी मंगाई भोले के लिए,
वो तो नंदी से प्यार कर बैठे,
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे……

मैंने माला मंगाई भोले के लिए,
वो तो नागो से प्यार कर बैठे,
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे……

मैंने भोजन मंगाया भोले के लिए,
वो तो भंगिया से प्यार कर बैठे,
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे……

मैंने गागर भराई भोले के लिए,
वो तो गंगा से प्यार कर बैठे,
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे,
वो तो गौरा से प्यार कर बैठे…….

Credit Details :

Song: Bhola Khushi Mein Kamal Kar Baithe
Singer: Meenakshi Mukesh
Lyrics: Traditional
Music: RG Music

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।