🎵बम भोले🎵
🙏 गायक: मास्टर सलीम
🎼 संगीत: मास्टर सलीम
विवरण:
बम भोले भजन के बोल पढ़ें, जो मास्टर सलीम द्वारा गाया गया है। इस भजन में भगवान शिव के दिव्य नाम की महिमा का गान किया गया है। ‘बम भोले’ का उच्चारण करते हुए भक्तों को नशे की बजाय शिव के नाम में खुमारी और शांति का अहसास होता है। यह भजन भक्तों को भगवान शिव के आशीर्वाद और भक्ति में लीन कर देता है। शिव के नाम का जप करने से आंतरिक शांति और सुख की प्राप्ति होती है।
गीत के बोल:
मुख तेरा भोलेया गुलाब नालो चंगा ए,
नशा तेरे नाम दा, भंग नालो चंगा ए।
मुल्ल ना कोई लग्गे नाम लैना चाहिदा,
बम भोले बम भोले कहना चाहिदा,
ओ बम बम भोले, बम बम भोले कहना चाहिदा।
रसना तो बोलदे नज़ारेया च रह,
शिव नाम वाले तू हुलारेया च रह,
ऐसी ही खुमारी विच रहना चाहिदा,
बम भोले बम भोले कहना चाहिदा,
ओ बम बम भोले, बम बम भोले कहना चाहिदा,
मुल्ल ना कोई लग्गे......
भोले दिया भोलिया तू गल्ला जान लै,
चरणा च लग जा ते मौजा मान लै,
मन नू टिका के सदा बहना चाहिदा,
बम भोले बम भोले कहना चाहिदा,
ओ बम बम भोले, बम बम भोले कहना चाहिदा,
मुल्ल ना कोई लग्गे......
दिल विच भोले नू बसाई रखना,
ध्यान एह्दे चरणा च लाई रखना,
कन्ना विच शिव नाम पैना चाहिदा,
बम भोले बम भोले कहना चाहिदा,
ओ बम बम भोले, बम बम भोले कहना चाहिदा,
मुल्ल ना कोई लग्गे......
धुंमा सरजीवना ओ पईआ ऐहदिया,
सारिया ते रेहमता हो रहिया ऐहदिया,
रेहमता दे सागर च रहना चाहिदा,
बम भोले बम भोले कहना चाहिदा,
ओ बम बम भोले, बम बम भोले कहना चाहिदा,
मुल्ल ना कोई लग्गे......
Credit Details :
Song: Bum Bhole
Singer: Master Saleem
Music: Master Saleem
Lyrics: Sarjivan Cheema
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।