🎵शिव मेरे बोल🎵
🙏 गायक: मंजीत रघुवंशी और हंसराज रघुवंशी
🎼 संगीत: मंजीत रघुवंशी
विवरण:
शिव मेरे बोल एक खूबसूरत भजन है जिसमें भगवान शिव और माता गौरा की आराधना की जाती है। इस भजन में गायक मंजीत रघुवंशी और हंसराज रघुवंशी की आवाज़ में भक्तों के दिल को छूने वाली भावनाएँ व्यक्त की गई हैं। भजन में शिव और गौरा के सामने खड़े होने और उनकी कृपा प्राप्त करने की श्रद्धा को दर्शाया गया है। यह भजन भगवान शिव के प्रति भक्ति और प्रेम को प्रकट करता है, जो हर भक्त के दिल में गूंजता है।
गीत के बोल:
खोलदा ना अखियां भोलेनाथ क्यू,
पुकार के तुझे मैं हार गई हूँ,
हार गई हूँ मैं तो हार गई हूँ,
दिल और चैन तुझ पर वार गई हूँ,
शिव मेरे बोल अखियां खोल गौरा तेरे सामने खड़ी,
गौरा तेर सामने खड़ी ओ भोले तेरी सखी तेरे सामने खड़ी...
अखियां ना खोलोगे तो डमरू बन जाऊगी,
डमरू बन जाऊगी तो हाथो में समाऊँगी,
डमरू ना टोल अखियां खोल गोरा तेरे सामने खड़ी,
शिव मेरे बोल अखियां खोल गौरा तेरे सामने खड़ी,
गौरा तेर सामने खड़ी ओ भोले तेरी सखी तेरे सामने खड़ी....
अखियां ना खोलोगे तो चंदा बन जाऊँगी,
चंदा बन जाऊंगी तो माथे पर समाऊँगी,
चंदा को ना टोल अखियां खोल गोरा तेरे सामने खड़ी,
शिव मेरे बोल अखियां खोल गौरा तेरे सामने खड़ी,
गौरा तेर सामने खड़ी ओ भोले तेरी सखी तेरे सामने खड़ी....
अंखिया ना खोलोगे टी नागिन बन जाऊंगी,
नागिन बन जाऊंगी तो गले में समाऊँगी,
नागिन को ना टोल अखियां खोल गोरा तेरे सामने खड़ी,
शिव मेरे बोल अखियां खोल गौरा तेरे सामने खड़ी,
गौरा तेर सामने खड़ी ओ भोले तेरी सखी तेरे सामने खड़ी....
आंखे नही खोलोगे तो गंगा बन जाऊंगी,
गंगा बन जाऊंगी तो जटा में समाऊँगी,
गंगा को ना टोल अखियां खोल गोरा तेरे सामने खड़ी,
शिव मेरे बोल अखियां खोल गौरा तेरे सामने खड़ी,
गौरा तेर सामने खड़ी ओ भोले तेरी सखी तेरे सामने खड़ी....
Credit Details :
Song: Shiv Mere Bol
Singer: Manjeet Raghuwanshi & Hansraj Raghuwanshi
Lyrics: Manjeet Raghuwanshi
Composer: Manjeet Raghuwanshi
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।