🎵शिव तांडव स्तोत्र हिंदी🎵
🙏 गायक: मालिनी अवस्थी
🎼 संगीत: शैलेश दानी
विवरण:
शिव ताण्डव स्तोत्र में गायिका मलिनी अवस्थी ने भगवान शिव के अद्भुत रूप और उनकी शक्तियों का गान किया है। इस स्तोत्र में शिव के ताण्डव नृत्य, उनकी त्रिनेत्र और विशाल महिमा का वर्णन किया गया है। शिव ताण्डव एक शाश्वत भक्ति गीत है जो भगवान शिव के भव्य रूप को प्रकट करता है और भक्तों को शांति, शक्ति और आशीर्वाद देता है। इस स्तोत्र को पढ़कर शिव के दिव्य दर्शन प्राप्त करें और उनकी भक्ति में लीन हो जाएं।
गीत के बोल:
शिव मुझमे है शिव तुम में है,
शिव अनेक में शिव एक है....
हर कण कण का मन है शिव से रौशन,
बोल बम बम मिलेंगे शिव के दर्शन,
बन जाऊं भस्म शिव मुझको ओढ़ ले,
मिल जाए अगर शिव जीवन भी छोड़ दे,
शिव राख में, शिव आग है,
शिव अनेक में शिव एक है......
शिव ही में धरती शिव ही में गगन समाये,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
शिव ही दिन, शिव ही रात सजाये,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
शिव ही से मुक्ति, शिव ही से जीवन पाए,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
शिव ही गंगा, शिव ही प्यास जगाये,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
शिव ही अमृत शिव ही विष पिलाये,
शिव प्राण है, शिव काल है,
ओमकार है, महाकाल है,
शिव मुझ में है, श्वी तुम में है,
शिव अनेक में, शिव एक है......
Credit Details :
Song: Shiv Tandav Stotra Hindi
Singer: Malini Awasthi
Lyrics: Suresh Yash
Music: Shailesh Dani
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।