आये हैं भोले नाथ,
दूल्हा बन के ll
जाउंगी कैलाश,
दुल्हन बन के l
आये हैं भोले नाथ..........
माथे पे, भोले बाबा के,
चंदा विराजे ll
जटा में गंग धार,
दूल्हा बन के...
आये हैं भोले नाथ.........
कानों में, भोले बाबा के,
कुंडल साजे ll
गले में सर्प हार,
दूल्हा बन के...
आये हैं भोले नाथ.........
हाथों में, भोले बाबा के,
डमरू सोहे ll
नन्दी पे हैं सवार,
दूल्हा बन के...
आये हैं भोले नाथ..........
अंगों में, भोले बाबा के,
भस्मी सोहे ll
संग, भूतों की बारात,
दूल्हा बन के...
आये हैं भोले नाथ.........
Credit Details :
Song: Aaye Hain Bhole Nath
Singer: Lajwanti Pathak & Pragya Bharti
Lyrics: M S Bairagi
Music: Devender Dev
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।