🎵उज्जैन के महाराज🎵
🙏 गायक: कुलदीप सोनी
🎼 संगीत: श्री दर्शन प्रोडक्शन, इंदौर
विवरण:
उज्जैन के महाराज भजन में कुलदीप सोनी ने महाकाल की भक्ति को एक उत्सव का रूप दिया है। यह गीत महाकाल की दरबार की भव्यता, भक्तों की झूमती हुई श्रद्धा, और उज्जैन की दिव्यता को उजागर करता है। ढोल-नगाड़े, डमरू और शंख की ध्वनि से गूंजता ये भजन महाकाल के जीवंत दर्शन कराता है। हर-हर महादेव और बम-बम भोले की जयकारों के साथ मन आत्मिक आनंद से भर जाता है। उज्जैन के राजाधिराज महाकाल को समर्पित यह भजन सुनकर भक्ति में डूब जाना तय है।
गीत के बोल:
जय जय श्री महाकाल, जय जय श्री महाकाल
जय जय श्री महाकाल, जय जय श्री महाकाल
उज्जैन के महाराज हो, दिनों के दीनानाथ हो,
तुम कालों के काल हो, बाबा महाकाल हो....
उज्जैन के महाराज हो, दिनों के दीनानाथ हो,
तुम कालो के काल हो, बाबा महाकाल हो.....
दरबार में भोले के देखो, झूम-झूम जयकार लगे,
झूम-झूम जयकार लगे, झूम-झूम जयकार लगे
भांग के रसिया भक्तों के संग, झूम- झूम इतराने लगे,
झूम -झूम इतराने लगे, झूम-झूम इतराने लगे -2
हर-हर का जब साथ हो, बम-बम का जयकार हो,
तुम कालो के काल हो, बाबा महाकाल हो,
उज्जैन के महाराज हो, दीनो के दीनानाथ हो.....
मंदिर मैं महाकाल सजे और, ढोल, नागाडा, डमरू बजे
ढोल, नागाडा, डमरू बजे, ढोल, नागाडा, डमरू बजे
झांझ, मंजीरे, शंख, मृदंग, ताशे संग घड़ियाल बजे
ताशे संग घड़ियाल बजे, ताशे संग घड़ियाल बजे
तन पे भस्म का भभूत हो, संग मै भंग का रंग हो,
तुम कालो के काल हो, बाबा महाकाल हो,
उज्जैन के महाराज हो, दीनो के दीनानाथ हो.....
मेरे मन मै है महाकाल, मोह न माया न और कोई जाल
मोह न माया न और कोई जाल, मोह न माया न और कोई जाल,
जो कोई पूछे मेरा हाल, मेरे मुख पर जय महाकाल,
मेरे मुख पर जय महाकाल, मेरे मुख पर जय महाकाल
बाबा मुझको तार दो, सुन लो मेरी पुकार को,
तुम कालो के काल हो, बाबा महाकाल हो,
उज्जैन के महाराज हो, दीनो के दीनानाथ हो,
तुम कालो के काल हो, बाबा महाकाल हो। ........
Credit Details :
Song: Ujjain ke Maharaj
Singer: Kuldeep Soni
Music: Shree Darshan production, Indore
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।