Current Date: 20 Apr, 2025
YouTube Video Thumbnail

Mere Mahakal - मेरे महाकाल - तुम कालों के काल बाबा मेरे महाकाल

- Kuldeep Soni


🎵मेरे महाकाल🎵

🙏 गायक: कुलदीप सोनी
🎼 संगीत: गौतम गादोइया

विवरण:
मेरे महाकाल एक शक्तिशाली भजन है जिसे कुलदीप सोनी ने अपनी भावपूर्ण आवाज़ से सजाया है। इस भजन में भगवान शिव को कालों के भी काल के रूप में दर्शाया गया है। भक्तों की निडर आस्था, शिव के त्रिशूल और डमरू की गूंज, और उनकी महिमा का बखान इस गीत में बखूबी किया गया है। शंभूनाथ के आशीर्वाद से निर्भय जीवन की भावना, और महामृत्युंजय मंत्र के उच्चारण से भक्ति और शक्ति दोनों का अनुभव होता है। यह भजन महाकाल की भव्यता को समर्पित है।

गीत के बोल:
तुम कालों के काल बाबा मेरे महाकाल...
दुनिया भी जाने तू हे कालों का काल
डरे तुझसे भी काल ओ मेरे महाकाल
तुम कालों के काल बाबा मेरे महाकाल......

दुनिया दीवानी है तेरी शान भी निराली है,
डरते नहीं भगत चाहे रात काली है
सारे नंदी साथ- साथ डमरू त्रिशूल एक हाथ,
सारे ही मस्ती में नाचे-नाचे महाकाल।
डरे तुझसे भी काल ओ मेरे महाकाल
तुम कालों के काल बाबा मेरे महाकाल......

जब तक सिर पर हाथ शंभू नाथ का,
डर किस बात का मैं बंदा महाकाल का
गले नीलकंठ है सिर पर त्रिपुंड है
तन पर बाघ अंबर और गले मुंड माल।
डरे तुझसे भी काल ओ मेरे महाकाल
तुम कालों के काल बाबा मेरे महाकाल......

कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय...
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्‌।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।।

Credit Details :

Song: Mere Mahakal
Singer: Kuldeep Soni
Lyrics: Kuldeep Soni
Music: Gautam Gadoiya

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।