🎵ऐसी समाधि लगाई रे🎵
🙏 गायक: कोमल गौरी
🎼 संगीत: प्रदीप पांचाल
विवरण:
ऐसी समाधि लगाई रे भजन कोमल गौरी द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जिसमें भगवान शिव की भक्ति और उनकी समाधि का अद्वितीय अनुभव बताया गया है। इस भजन में रिद्धि, सिद्धि, गणपति, राम, हनुमान, और अन्य देवताओं की कृपा और उनके द्वारा जगाई गई भक्ति का उल्लेख किया गया है। यह भजन शिव जी के प्रति अटूट श्रद्धा और विश्वास को व्यक्त करता है। इसे सुनें और भगवान शिव की आशीर्वाद से अपना जीवन रोशन करें।
गीत के बोल:
ऐसी समाधि लगाई रे भोला अखियां ना खोले,
अखियां ना खोले अखियां ना खोले.....
रिद्धि भी जगाए सिद्धि भी जगाए,
गणपत ने शंख बजाई रे भोला अखियां ना खोले,
ऐसी समाधि लगाई रे भोला अखियां ना खोले.....
ब्रम्हा भी जगाए विष्णु भी जगाए,
नारद ने वीणा बजाई रे भोला अखियां ना खोले,
ऐसी समाधि लगाई रे भोला अखियां ना खोले.....
राम भी जगाए उन्हें लक्ष्मण भी जगाए,
हनुमत ने चुटकी बजाई भोला अखियां ना खोले,
ऐसी समाधि लगाई रे भोला अखियां ना खोले.....
सीता जी जगाए उन्हें राधा जी जगाए,
गौरा ने पायल छनकाई रे भोला अखियां ना खोले,
ऐसी समाधि लगाई रे भोला अखियां ना खोले.....
संत भी जगाए महंत भी जगाए,
भक्तों ने विनती सुनाई रे भोला अखियां ना खोले,
ऐसी समाधि लगाई रे भोला अखियां ना खोले......
Credit Details :
Song: Aisi Samadhi Lagai Re
Singer: Komal Gouri
Music: Pardeep Panchal
Lyrics: Traditional
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।