🎵नशा भांग का चढ़ गया रे गोरा🎵
🙏 गायक: कोमल चौधरी और रोहताश सैन
🎼 संगीत: एआर बीट्स
विवरण:
नशा भांग का चढ़ गया गोरा एक मनोरंजक और भक्तिभाव से भरा भजन है, जिसमें भोलेनाथ और एक गोरा भक्त के बीच का प्यारा संवाद दिखाया गया है। कोमल चौधरी और रोहताश सैनी की जोड़ी ने इसे हरियाणवी लोक-शैली में प्रस्तुत किया है। भजन में शिव की भांग वाली मस्ती, प्रेम और तकरार का सुंदर मेल देखने को मिलता है। भक्त की फरियादें और भोले की लीला इस गीत को बेहद रोचक और खास बनाती हैं। एक बार जरूर सुनें।
गीत के बोल:
नशा भांग का चढ़ गया गोरा मुझे देखा दिखाई कोई न,
और पीलादे और पीलादे तेरे समाई कोई न,
डगमग डगमग गात यु हाल रे हाथ पकड़ ले मेरा,
तेरा बस की बात नहीं है भोले तू क्यों पागल हो रहा,
जयदा नशा बढ़ गया गोरा मेरा दिल ठिकाई कोई न,
और पीलादे और पीलादे तेरे समाई कोई न,
जन्म जन्म का साथ सलोना मत न अकड़ दिखावे,
इन बाते ने ना छेड़े भोले मेरा लाहु जलावे,
क्यों न दिल ने तू समजावे को मनव का नि कोना,
और पीलादे और पीलादे तेरे समाई कोई न,
दुःख सुख के हम साथी रे दोनों क्यों न फर्ज निभ्या,
तेरी बात न मानी भोले भांग का नशा चढ़ाया,
सोची न माने मेरी काय दया दिखाई को न,
और पीलादे और पीलादे तेरे समाई कोई न,
आज के पाशे न पीयू गोरा ना तने मैं सताउ,
साथ तेरे चलु मैं भोले तेरे लाड लडाऊ,
जो दे कोमल वो मैं खाऊ दास पुराई को न,
और पीलादे और पीलादे तेरे समाई कोई न,
Credit Details :
Song: Nasha Bhang Ka Chad Gya Re Gora
Singer: Komal Choudhary & Rohtash Sain
Music: AR Beats
Lyrics: Rohtash Sain
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।