तेरे कलियुग में भी भक्तो ने कमाल कर दिया,
जय श्री महाकाल के नारे ने धमाल कर दिया,
महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया,
महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया…
तेरी ही भक्ति ने मुझको संभाला,
जिसने भी की भक्ति की उसका बोल बाला है,
जो भी करे है भक्ति बाबा तेरे नाम की,
उसपे कृपा करके माला माल कर दिया,
महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया,
महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया,
ओ महाकाल मेरे महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
ओ महाकाल मेरे महाकाल मेरे महाकाल मेरे…..
मेरी भक्ति में है दम उनकी शक्ति में है दम,
मुझे मारो नहीं ताना मैं हूँ भोले का दीवाना,
ओ महाकाल मेरे महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
ओ महाकाल मेरे महाकाल मेरे महाकाल मेरे….
Credit Details :
Song: Mahakal Teri Bhakti Ne Bawal Kar Diya
Singer: Kishan Bhagat
Lyrics: Kishan Bhagat
Music: Mayur Pandey
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।