🎵महाकाल की नगरी में मकान🎵
🙏 गायक: किशन भगत
🎼 संगीत: मयूर पांडे
विवरण:
महाकाल की नगरी में मकान’ भजन किशन भगत द्वारा गाया गया एक श्रद्धापूर्ण भजन है, जो भगवान महाकाल के प्रति आस्था और भक्ति को दर्शाता है। इस भजन में भक्तों का महाकाल के दर्शन की तीव्र इच्छा, उनकी कृपा पर विश्वास और महाकाल के दरबार में सच्ची श्रद्धा दिखाई जाती है। हर शब्द में एक गहरी भक्ति और समर्पण का भाव है, जो महाकाल की महिमा और उनकी शक्ति को सम्मानित करता है।
गीत के बोल:
मुझको तो बस महाकाल बाबा चाहिए ,
महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए,
महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए, शम्भू ।
हर दिन बाबा तेरे दर पे मैं आऊंगा,
रोज सुबह शाम तेरे दर्शन पाउँगा,
मुझको तो रोज तेरा दर्शन चाहिए,
मुझको तो रोज तेरा दर्शन चाहिए,
महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए......
आपका तो लगता है एक ही सपना,
बाबा महाकाल जपना और महाकाल अपना।।
क्षिप्रा जी में नहाकर माँ हस्ती में जाऊंगा
चिंता मन जाके चिंता मैं मिटाऊंगा
काल भैरव बाबा के दर्शन भी मुझे चाहिए
महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए.....
ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है,
बाबा महाकाल बोलिये बड़ा अच्छा लगता है......
तेरी ही कृपा से बाबा सारा ये संसार है,
किशन भगत पर भी तो बाबा तेरा आर्शीवाद है,
हम भगतों पर भी तो बाबा तेरा आर्शीवाद है,
तेरी ही कृपा से सारे काम होना चाहिए,
महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए.....
महाकाल तुमसे छुप जाए ऐसी कोई बात नहीं,
ओ कृपा तेरी मुझपर है मेरी कोई औकात नहीं,
ॐ नमः शिवाय...... ॐ नमः शिवाय.......
मुझको तो बस महाकाल बाबा चाहिए,
महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए...........
Credit Details :
Song: Mahakal Ki Nagari Mein Makan
Singer: Kishan Bhagat
Music: Mayur Pandey
Lyrics: Kishan Bhagat
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।