Current Date: 28 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

भोले की जय जय शिव जी की जय जय - Bhole Ki Jay Jay Shiv Ji Ki Jay Jay - Shiv Bhajan

- Kishan Bhagat


🎵भोले की जय जय🎵

🙏 गायक: किशन भगत
🎼 संगीत: मेलोहोलिक बीट्स

विवरण:
भोले की जय जय भजन किशन भगत की मधुर आवाज़ में भगवान शिव और माता पार्वती के प्रति गहरी भक्ति का प्रतीक है। इस भजन में ‘भोले की जय जय’ और ‘शिव जी की जय जय’ के साथ भगवान शिव की महिमा का उत्सव है। यह भजन भक्तों को भगवान शिव की अनगिनत कृपाओं और आशीर्वाद का अनुभव कराता है। ‘तेरी ऊँची है शान’ और ‘तेरे डमरु की जय जय’ जैसी पंक्तियाँ भगवान शिव के अद्वितीय रूप को व्यक्त करती हैं। भगवान शिव की भक्ति में डूब जाएं इस भव्य भजन के साथ।

गीत के बोल:
तेरी ऊँची है शान मेरी बिगड़ी तू जान,
तूँ ही है इस जग का विधाता,
सुन मेरी ये बात बाबा ओ भोलेनाथ,
तू ही पिता ओर तूँ ही मेरी माता....

ओ भोलेनाथ ओ शम्भूनाथ,
मेरे सर पे तेरा हाथ जेसे गौरा तेरे साथ,
भोले की जय जय शिव जी की जय जय ,
पार्वती पती शिव जी की जय जय...

हिमालय की वादियों मे डेरा तेरा डेरा तेरा ,
तू हे मेरा बाबा मैं हूँ बालक तेरा,
अरे तू है मेरा बाबा मैं हूँ बालक तेरा,
तेरे डमरु की जय जय त्रीशूल कि जय जय,
तेरे ऊँचे ऊँचे कैलाशो की जय जय,
भोले की जय जय शिव जी की जय जय,
पार्वती पती शिव जी की जय जय….

जपता हूँ तेरा नाम ओं भोले सुबह शाम,
ओर जपूँ माला तेरी ओं बाबा तेरी,
तुने डुबती नैया पार लगा दी मेरी तुने मेरी,
तेरे चंदा की जय जय सूरज की जय जय,
तेरे काले काले सर्पों की जय जय,
भोले की जय जय शिव जी की जय जय,
पार्वती पती शिव जी की जय जय....

Credit Details :

Song: Bhole Ki Jay Jay
Singer: Kishan Bhagat
Lyrics: Kishan Bhagat
Music: Meloholic Beats

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।