तेरी ऊँची है शान मेरी बिगड़ी तू जान,
तूँ ही है इस जग का विधाता,
सुन मेरी ये बात बाबा ओ भोलेनाथ,
तू ही पिता ओर तूँ ही मेरी माता....
ओ भोलेनाथ ओ शम्भूनाथ,
मेरे सर पे तेरा हाथ जेसे गौरा तेरे साथ,
भोले की जय जय शिव जी की जय जय ,
पार्वती पती शिव जी की जय जय...
हिमालय की वादियों मे डेरा तेरा डेरा तेरा ,
तू हे मेरा बाबा मैं हूँ बालक तेरा,
अरे तू है मेरा बाबा मैं हूँ बालक तेरा,
तेरे डमरु की जय जय त्रीशूल कि जय जय,
तेरे ऊँचे ऊँचे कैलाशो की जय जय,
भोले की जय जय शिव जी की जय जय,
पार्वती पती शिव जी की जय जय….
जपता हूँ तेरा नाम ओं भोले सुबह शाम,
ओर जपूँ माला तेरी ओं बाबा तेरी,
तुने डुबती नैया पार लगा दी मेरी तुने मेरी,
तेरे चंदा की जय जय सूरज की जय जय,
तेरे काले काले सर्पों की जय जय,
भोले की जय जय शिव जी की जय जय,
पार्वती पती शिव जी की जय जय....
Credit Details :
Song: Bhole Ki Jay Jay
Singer: Kishan Bhagat
Lyrics: Kishan Bhagat
Music: Meloholic Beats
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।