Current Date: 22 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

काशी नगरी से आये हैं भोले शंकर - Sawan Special Shiv Bhajan 2022 - Shiv Ji Ke Bhajan - Bholenath Bhajan

- Keshav Madhukar & Saurabh Madhukar


🎵सुनके भक्तों की पुकार🎵

🙏 गायक: केशव मधुकर और सौरभ मधुकर

विवरण:
भजन सुनके भक्तों की पुकार में केशव माधुकर और सौरभ माधुकर ने भगवान भोले शंकर के स्वरूप का अद्भुत वर्णन किया है। इस भजन में शिव के भस्मी रमाये रूप, डमरू बजाते हुए अवतार, और मृग चाल में गंगा की गंगाजल से सुसज्जित रूप का वर्णन किया गया है। शिव की महिमा को बयां करने वाला यह भजन भक्तों के दिल में शिव के प्रति भक्ति और श्रद्धा को और भी गहरा करता है। काशी नगरी से आये भगवान शिव की शक्ति, रूप और गुणों को महसूस करने के लिए इस भजन को जरूर सुनें।

गीत के बोल:
सुन भक्तों की पुकार होके नंदी पे सवार,
काशी नगरी से आये हैं भोले शंकर....

भस्मी रमाये देखो डमरू बजाये,
कैसा निराला भोले रूप सजाये,
गले में है सर्पो का हार होके नंदी पे सवार,
काशी नगरी से आये हैं भोले शंकर.....

मृग चाल पहने है जटाओ में गंगा,
चम चम चमकता है माथे पे चंदा,
गौरी मैया के श्रृंगार होके नंदी में सवार,
काशी नगरी से आये हैं भोले शंकर....

देवों के देव इनकी महिमा महान है,
भोले भक्तों के ये तो भोले भगवान है,
करने भक्तों का उद्धार होके नंदी पे सवार,
काशी नगरी से आये हैं भोले शंकर....

Credit Details :

Song: Sunke Bhakton Ki Pukaar
Singer: Keshav Madhukar & Saurabh Madhukar

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।