Current Date: 22 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

Jai Jai Baba Barfani

- Kailash Kher


🎵जय जय बाबा बर्फानी🎵

🙏 गायक: कैलाश खेर
🎼 संगीत: कैलाश खेर

विवरण:
जय जय बाबा बर्फानी भजन कैलाश खेर द्वारा गाया गया है, जो बाबा अमरनाथ की महिमा और शिव की भक्ति को उजागर करता है। इस भव्य भजन में पर्वतों पर चढ़ते हुए भक्तों की श्रद्धा, शिव के प्रति समर्पण और पर्यावरण की स्वच्छता का संदेश दिया गया है। यात्रा के दौरान भक्तों को अपनी जिम्मेदारी निभाने, रास्ते को स्वच्छ रखने और बाबा के चरणों में आस्था रखने की प्रेरणा मिलती है। जय जय बाबा बर्फानी।

गीत के बोल:
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय

जय जय बाबा बर्फानी
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय

बोलो बाबा अमरनाथ की जय
बाबा अमरनाथ बम बम
भोले हम में उनमे हम
बाबा अमरनाथ बम बम
भोले हम में उनमे हम

चढ़ते पर्वत कदम कदम
डमरू डम डम डम डम डम
चढ़ते पर्वत कदम कदम
डमरू डम डम डम डम डम

जय जय बाबा बर्फानी
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय

जय जय बाबा बर्फानी
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय

पथ गामी सब मस्त है
पथ गामी सब मस्त है
दर्शन महादेव झट पट होंगे
जब जंगल पर्वत स्वस्थ रहेंगे
बाबा तभी प्रकट होंगे

सारे पर्वत पेड़ तराई
शिव ही तो है
शिव ही तो है

सेवा का प्रसाद मिठाई
शिव ही तो है
शिव ही तो है

बाबा को सेवा श्रध्दा
पूर्ण समर्पित भक्त है प्यारा
वीथि मंदिर प्रांगण स्वच्छ रखे
संकल्प हमरा

स्वच्छ रखेंगे पूर्ण धाम स्वीकारते चलो
जय जय बाबा बर्फानी पुकारते चलो
भक्त संग जिम्मेदारी क्रितार्ते चलो
जय जय बाबा बर्फानी पुकारते चलो

जय जय बाबा बर्फानी
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय
जय जय

बाबा अमरनाथ बम बम
भोले हम में उनमे हम
बाबा अमरनाथ बम बम
भोले हम में उनमे हम

चढ़ते पर्वत कदम कदम
डमरू डम डम डम डम डम
चढ़ते पर्वत कदम कदम
डमरू डम डम डम डम डम

जय जय बाबा बर्फानी
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय
जय जय

कोई भी कुछ मलिन ना फेके
दृष्टि डारते चलो
जय जय बाबा बर्फानी पुकारते चलो
पग पग अपने आस पास निहारते चलो
जय जय बाबा बर्फानी पुकारते चलो

यात्रा और पर्यावरण सवारते चलो
जय जय बाबा बर्फानी पुकारते चलो

बाबा अमरनाथ बम बम
भोले हम में उनमे हम
बाबा अमरनाथ बम बम
भोले हम में उनमे हम

चढ़ते पर्वत कदम कदम
डमरू डम डम डम डम डम
चढ़ते पर्वत कदम कदम
डमरू डम डम डम डम डम

जय जय बाबा बर्फानी
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय

जय जय बाबा बर्फानी
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय

जय जय बाबा बर्फानी
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय

जय जय बाबा बर्फानी
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय

बोलो बाबा अमरनाथ की जय

Credit Details :

Song: Jai Jai Baba Barfani
Singer: Kailash Kher
Composer: Kailash Kher
Lyrics: Kailash Kher

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।