Current Date: 23 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

हर हर महादेव Har Har Mahadev - Shiv Bhajan - Full HD Video Song

- Jatin Sharma


🎵हर हर महादेव🎵

🙏 गायक: जतिन शर्मा
🎼 संगीत: नरेश चौहान

विवरण:
हर हर महादेव एक शक्तिशाली भजन है जो भगवान शिव की असीम भक्ति और उनके दिव्य गुणों का वर्णन करता है। जतिन शर्मा द्वारा गाया गया यह भजन शिव के कृपा, दान और समर्पण की कहानी कहता है। इस भजन में शिव की महानता का गुणगान किया गया है, जैसे रावण को लंका देने, गंगा का वरण करने और हर प्राणी को आशीर्वाद देने का कार्य। यह भजन हमें भगवान शिव की शरण में आकर अपने जीवन को सफल बनाने की प्रेरणा देता है।

गीत के बोल:
हर हर, हर हर महादेव, 
हर हर, हर हर महादेव,
जटा में सुन्दर गंग बिराजे, 
गले में सर्पो की माला,
आक धतूरा खाने और 
शिव ओढ़न को है मृग छाला,
भोले बाबा सा, नहीं कोई दयालू,
भोले बाबा सा, नहीं कोई दानी,
हर हर, हर हर महादेव, 
हर हर, हर हर महादेव....

दक्ष था जब अभिमान में आया,
शिव को यज्ञ में नहीं बुलाया,
उमा को देख सती होते,
शिव ने तीसरा नेत्र जगाया,
देवों ने तब की प्रार्थना,
शिव कृपा दृष्टि को टाला,
अर्धांगिनी की बिरहा में भी,
दक्ष राज जीवित कर डाला,
भोले बाबा सा, नहीं कोई दयालू,
भोले बाबा सा, नहीं कोई दानी,
हर हर, हर हर महादेव,
हर हर, हर हर महादेव.....

सोने की बनवाई लंका, 
पार्वती के कहने पे,
रावण को दे डाली लंका, 
गृह प्रवेश की दक्षिणा में,
भागीरथ को गंगा दे दी,
सब जग ने स्नान किया,
बड़े बड़े पापियों का तुमने,
पल भर में कल्याण किया,
भोले बाबा सा, नहीं कोई दयालू,
भोले बाबा सा, नहीं कोई दानी,
हर हर, हर हर महादेव,
हर हर, हर हर महादेव.....

हर प्राणी मन तूने जाना,
हर प्राणी मन पहचाना
सच्चे मन जो शरण आया,
जिसने जो माँगा वो पाया ,
कर्म काण्ड जिसके हो अच्छे,
सब कुछ तुमने उसे दिया,
अपने तन ना वस्त्र रखा,
तीनों लोक में बाँट दिया,
भोले बाबा सा नहीं कोई दयालु,
भोले बाबा सा नहीं कोई दानी,
हर हर हर महादेव हर हर हर महादेव....

Credit Details :

Song: Har Har Mahadev
Singer: Jatin Sharma
Music Director: Naresh Chauhan
Lyricist: Jatin Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।