Current Date: 11 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

महाकाल महाराजा - Mahakal Maharaja - उज्जैन मुझे बुला लो

- Harish Dhakad


🎵उज्जैन मुझे बुला लो🎵

🙏 गायक: हरीश धाकड़
🎼 संगीत: दिलीप ठंडा

विवरण:
हरिश धाकड़ का भजन उज्जैन मुझे बुला लो सुनें, जिसमें महाकाल महाराजा से आशीर्वाद और दर्शन की प्रार्थना की गई है। भजन में भक्त की महाकाल के प्रति श्रद्धा और समर्पण की भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त किया गया है। यह भजन उज्जैन के महाकाल महाराजा के चरणों में श्रद्धा अर्पित करने का एक सुंदर तरीका है। महाकाल के दरबार में आत्मा को शांति और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इस भजन को अवश्य सुनें।

गीत के बोल:
इरादे सैकड़ो बनते हैं बनकर टूट जाते हैं,
कावड़ वही उठाते हैं जिन्हें भोले बुलाते हैं।

उज्जैन मुझे बुला लो महाकाल महाराजा,
महाकाल महाराजा राजाओं के महाराजा,
राजाओं के महाराजा उज्जैन के महाराजा,
चरणों में अब बुला लो,
चिंता मेरी मिटा दो महाकाल महाराजा.....

दर्शन को भोले बाबा अखियां तरस रही है,
सावन में जैसे झर झर बूंदे बरस रही है,
दर्शन की भिक्षा दे दो महाकाल महाराजा…....

किस्मत को चमका दो राजाओं के महाराजा,
बिगड़ी मेरी बना दो उज्जैन के महाराजा,
सेवक मुझे बना लो महाकाल महाराजा….

दरबार है हजारों तेरा दरबार अनोखा,
काल भी सर को झुकाए यहां से मिले ना धोखा,
मिट जाए गम जहां का,
मिट जाए दर्द सारा महाकाल महाराजा,
उज्जैन मुझे बुला लो महाकाल महाराजा…..

Credit Details :

Song: Ujjain Mujhe Bula Lo
Singer: Harish Dhakad
Lyrics: Harish Dhakad
Music: Dileep Thanda

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।