Current Date: 13 Apr, 2025
YouTube Video Thumbnail

Laagi Lagan Shankara - Komal Saklani - Holi Special 2021 - Ricky - Jamie

- Hansraj raghuwanshi


🎵लागी लगन शंकरा🎵

🙏 गायक: हंसराज रघुवंशी
🎼 संगीत: रिकी टी गिफ्टरूलरज़

विवरण:
हंसराज रघुवंशी द्वारा प्रस्तुत यह सुंदर भजन लागी लगन शंकरा आत्मा को शिव भक्ति में रंग देता है। इसमें एक भक्त की भावना, समर्पण और शिव के प्रति प्रेम को भावपूर्ण शब्दों में पिरोया गया है। यह भजन तन, मन और आत्मा को शंकरा से जोड़ने का माध्यम है।
सुनिए और खो जाइए भोलेनाथ की दिव्य लय में।

गीत के बोल:
भोला बाबा तेरी क्या ही बात है
दूर होके भी तू साथ है
ओ दूर होके भी तू साथ है

खुद को मैं कर दूंगा तुझको समर्पण
मैं तेरा अंश हूँ तू मेरा दर्पण
तेरे ही होने से मेरी ये सारी ज़िन्दगी सजी है

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा

तू पिता है मेरा और तू ही रहेगा
मेरी हर गलती को हंस कर सहेगा
तेरे जाप से मन का उड़ गया है रे पंछी
सब तेरी बदोलत है आज रघुवंशी

तू सूक्ष्म है और तू ही विशाल है
तू उत्तर है और तू ही सवाल है
तू ही सत्य बाकी ज़िन्दगी बिना सगी है

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा

ध्यान में है मगन
तन पे ओढ़ कर के रे चोली
मुझे अपने रंग में रंग दे
संग खेल मेरे होली

ना आसन है नीचे ना है कोई खटोली
मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली
बस भी करो अब मेरे शंकरा
भांग रगड़ के बोली ये गौरा
तुम नहीं राजे हो गौरा लौट के रजी है

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा

Credit Details :

Song: Laagi Lagan Shankara
Singer: Hansraj raghuwanshi
Music: Ricky T GiftRulerz
Lyrics: Ricky T GiftRulerz

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।