🎵भोले ना घुटती तेरी भांग🎵
🙏 गायक: हंसराज रेलहान, करिश्मा और मिनाक्षी
🎼 संगीत: अमन सोनोटेक
विवरण:
भोलें न घुटती तेरी भांग एक मधुर भजन है, जिसमें हंसराज रेलहान, करिश्मा और मिनाक्षी की आवाज़ में भगवान शिव के प्रति श्रद्धा व्यक्त की गई है। इस भजन में भगवान शिव को भांग चढ़ाने की महत्वता और भावनाओं को गीतों के माध्यम से दर्शाया गया है। सावन के मौसम में भांग पीने और भोलेनाथ के साथ एक विशेष संबंध को महसूस कराते हुए यह भजन हर भक्त के दिल में उमंग और आस्था जगाता है।
गीत के बोल:
रे धने गजब का मोसम गोरा भांग पीला दी ने
न घुट ती तेरी भांग ये दोनों हाथ जुड़ा ले ने,
मेरी नर्म नर्म ये कलाई भोले कुछ तो दया कर ले,
रे सावन सावन नही दया च जी कर ला करले,
अछाना घना भोले तू मन समजा ले ने ,
न घुट ती तेरी भांग ये दोनों हाथ जुड़ा ले ने,
रोज की आद्दत से बहाना क्यों ले रेहा सावन का
रे जान गया तेरा आज जी कर रहा नाठन का,
तने सेवा कर्ण की कही थी याद तू कर ले बाटी ने,
न घुट ती तेरी भांग ये दोनों हाथ जुड़ा ले ने,
रे टप टप बूंद पड़े गोरा झूमन ने जी कर रेहा से
छाले पड़ गे हाथा में बस ताने कही सर रेहा से,
भांग धोटने की भोले तू मशीन मंगा ले
न घुट ती तेरी भांग ये दोनों हाथ जुड़ा ले ने,
Credit Details :
Song: Bhole Na Ghutati Teri Bhang
Singer: Hansraj Railhan, Karishma & Minakshi
Music: Aman Sonotek
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।