Current Date: 25 Mar, 2025

पार्वती बोली शंकर से

- Hansraj Raghuwanshi


पार्वती बोली शंकर से,
पार्वती बोली शंकर से,
सुनिये भोलेनाथ जी,
रहना है हर एक जन्म में,
मुझे तुम्हारे साथ जी,
वचन दीजिये न छोड़ोगे,
कब हमारा हाथ जी....

ओ भोलेनाथ जी,
ओ शम्भू नाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शंकरनाथ जी।

जैसे मस्तक पर चंदा है,
गंगा बसी जटाओ में,
वैसा रखना है अभिनाशी,
मुझे प्रेम की छाँव में...

कोई नही तुमसा तीनो,
लोको में दसो दिशाओ में,
महलो से ज्यादा सुख हिया,
कैलाश की खुली हवा में....

रहना है हर एक जन्म में,
मुझे तुम्हारे साथ जी,
वचन दीजिये न छोड़ोगे,
कब हमारा हाथ जी....

ओ भोलेनाथ जी,
ओ शम्भू नाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शंकरनाथ जी।

देव हो तुम देवो के भोले,
अमर हो अंतर यामी हो,
भाग्यवान है हम त्रिपुरारी,
आप हमारे स्वामी हो...

पुष्प विमानों से प्यारी,
हमको नंदी की सवारी जी,
युगों युगों से पार्वती,
भोले तुमपे बलिहारी....

जब लाओ तुम ही लाना,
जब लाओ तुम ही लाना,
द्वारे मेरे बारात जी...

ओ भोलेनाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शम्भू नाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शंकरनाथ जी।

प्राण मेरे बस्ते है तुममे,
तुम बिन मेरी नही गति,
अन्नि कुण्ड में होके भस्म,
तुम हुई थी मेरी लिए सती....

शिव बिन जैसे शक्ति अधूरी,
शक्ति बिन शिव आधे है,
जनमो तक ना टूटेगे ये,
जनम जनम के नाते है....

तुम ही मेरे संध्या हो गोरी,
तुम ही मेरी प्रभात जी,
वचन है मेरा ना छोड़ूगा,
कभी तुम्हारा हाथ जी,
सदा रहे है सदा रहेगे,
गोरी शंकर साथ जी....

है गोरा पार्वती,
है गोरा पार्वती,
जी भोलेनाथ जी,
जी भोले नाथ जी,

ओ भोलेनाथ जी,
ओ शम्भू नाथ जी,
ओ भोलेनाथ जी,
ओ शंकरनाथ जी,

ओ मेरा भोला है,
मेरे साथ साथ,
मैं झूम झूम के नाचु,

मैं झूम झूम के नाचु,
अरे घूम घूम के नाचू,

मेरा भोला हो मेरा भोला,
मेरा भोला है,
मेरे साथ साथ,
मैं झूम झूम के नाचु,

ओ भोलेनाथ जी,
ओ शम्भू नाथ जी।

Credit Details :

Song: Parvati Boli Shankar Se
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Music: Bharat Kamal
Lyrics: Ravi Chopra

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।