Current Date: 25 Mar, 2025

जय कारा केदारा

- Hansraj Raghuwanshi


जय कारा बोलो जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा,
जय कारा बोलो जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा…………

जय कारा, बोलो जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जय कारा,
बोलो जय कारा, बोलो जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जयकारा……….

आरती की जय, मेरे भोलेनाथ की
मेरे भोलेनाथ की, मेरे शंभुनाथ की,
चुन चुन कलियों से मैं हार बनाऊँ,
हार अपने भोलेनाथ को मैं पहनाऊँ,
अखंड ज्योति भोले तेरे क़दमों में चढ़ाऊँ,
क़दमों में चढ़ाके तेरी आरती मैं गाऊँ
आ जाओ भोले आ जाओ,
हमें दर्शन देके चाहे चले जाओ,
आ जाओ भोले आ जाओ,
हमें दर्शन देके चाहे चले जाओ,
जय कारा, बोलो जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जय कारा,
बोलो जय कारा, बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जयकारा…………

जय कारा जय कारा,
बोलो जय कारा
भोलेनाथ का बोलो,
जय कारा
जय कारा जय कारा,
बोलो जय कारा
भोलेनाथ का बोलो,
जय कारा…………

एकानन चतुरानन पंचनान राजे,
हंसासन गरुड़ासन वीरसावन साजे,
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे,
सनकादिक गरुड़ादिक भूतादिक संगे,
काल भी उसका क्या बिगाड़े महाकाल,
काल भी उसका क्या बिगाड़े महाकाल,
जिसके सर पे तेरा हाथ रहे सर्वदा,
जय कारा, बोलो जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जय कारा,
बोलो जय कारा, बोलो जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जयकारा………..

Credit Details :

Song: Jai Kara Kedara
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Lyrics: Hansraj Raghuwanshi
Music: Ricky T Giftruller

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।