Current Date: 02 Apr, 2025
YouTube Video Thumbnail

Shiv Mein Milna Hai - Official Video - Ricky T GiftRuler - Savan Special 2022

- Hansraj Raghuwanshi


🎵शिव में मिलना है🎵

🙏 गायक: हंसराज रघुवंशी
🎼 संगीत: रिकी टी गिफ्टरूलर

विवरण:
हंसराज रघुवंशी का भजन शिव में मिलना है आत्मा को शिव के साथ मिलन की गहरी भावना से जोड़ता है। इस भजन में अहंकार के त्याग और आत्मा के पवित्र शांति की ओर बढ़ने का संदेश दिया गया है। शिव से मिलने की इच्छा को लेकर यह भजन भक्तों के मन को शांति और सुकून प्रदान करता है। जितना भटका, उतना शुद्ध होने का अहसास दिलाने वाला यह भजन आपके जीवन को एक नई दिशा दे सकता है।

गीत के बोल:
कितना रोकु मन के सोर को,
ये कहा रुकता है,
इस सोर से परे उस मौन से मिलना है,
मुझे शिव से भी नही शिव में मिलना है……

मुझे शिव से नही शिव में मिलना है,
मुझे शिव से नही शिव में मिलना है,
मुझे शिव से नही शिव में मिलना है….

अपने अहम् की अहुति दे जलना है,
अपने अहम् की अहुति दे जलना है,
मुझे शिव से नही शिव में मिलना है,
मुझे शिव से नही शिव में मिलना है……

क्यू मुझे किसी और के,
कस्टो का कारन बन्ना है,
चाँद और सीष सुशोभित,
उस चाँद सा शीतल बन्ना है….

क्यू मुझे किसी और के,
कस्टो का कारन बन्ना है,
चाँद और सीष सुशोभित,
उस चाँद सा शीतल बन्ना है,
उस चाँद सा शीतल बन्ना है……….

मुझे शिव से नही शिव में मिलना है,
मुझे शिव से नही शिव में मिलना है……

जितना मैं भटका,
उतना मैला हो आया हो,
जितना मैं भटका,
उतना मैला हो आया हो…..

कुछ ने है छला मोहे,
कुछ को मै छल आया हो,
कुछ को मै छल आया हो…..

मुझे शिव से नही शिव में मिलना है,
मुझे शिव से नही शिव में मिलना है.....

Credit Details :

Song: Shiv Mein Milna Hai
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Lyrics: Suman Thakur
Music: Ricky T GiftRuler

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।