Current Date: 05 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

Shambhoo Ik Tu Hi Tu - Official Video - DJ Strings - 2Directors - Save Nature

- Hansraj Raghuwanshi


🎵शंभू इक तू ही तू🎵

🙏 गायक: हंसराज रघुवंशी
🎼 संगीत: डीजे स्ट्रिंग्स

विवरण:
शंभू इक तू ही तू भजन को हंसराज रघुवंशी ने गाया है, जो भगवान शिव की अनंत भक्ति और उनके गुणों को व्यक्त करता है। इस भजन में शिव जी को हर दिल में बसने वाले शंभू के रूप में पूजा गया है। गीत में यह भावनाएं व्यक्त की गई हैं कि शंभू ही हर कण में हैं और हर पल हमारे साथ रहते हैं। भगवान शिव की भक्ति में एक गहरी शांति और प्रेम का अहसास होता है, जो इस भजन के हर शब्द में दिखाई देता है।

गीत के बोल:
शंभू की मस्ती में मन को डुबाया,
शंभू की माया में दिल को लगाया,
शंभू की छाया में खुद को बसाया,
शंभू को अपना हाथ थमाया,
शंभू रग रग में है तू ही तू,
हर कण में तू ही तू,
जहां भी देखूं हर दम,
हर पल दिखता बस तू ही तू,
शंभू मेरा तू ही तू,
रग रग में है तू ही तू,
शंभू बस तू ही तू,
मेरा शंभू शंकर तू ही तू……

सबकी दुआ को सुनता शंभू,
हर दर्द का मरहम शंभू,
बिखरे को जोड़े शंभू,
सुख दुःख का साथी शंभू,
है सारे जहां में शंभू,
मेरे भीतर भी शंभू,
तेरे भीतर भी शंभू शंभू,
कहीं भी जाऊं,
कहीं भी देखूं,
मिलता बस तू ही तू,
शंभू मेरा तू ही तू,
रग रग में है तू ही तू,
शंभू बस तू ही तू,
मेरा शंभू शंकर तू ही तू…….

भोले भोला बोले ये दुनिया,
भोला बने ना कोई,
भोले सा भोला बन तो सही,
शायद भोला मिल जाए कहीं,
हर हर महादेव,
मैंने जबसे होश संभाला,
मैं शंभू शंभू बोलूं,
मैं शंभू शंभू बोलूं,
मेरे हाथ में शिव की माला,
मेरे साथ है डमरू वाला,
क्यूं ना शिव शंभू बोलूं,
क्यूं ना शिव शंभू बोलूं,
हैं चाँद सितारे शंभू,
हैं डमरू नगाड़े शंभू,
है हवा वहां रे शंभू,
नदियों किनारे शंभू,
कुदरत का नज़ारा शंभू,
है रूह का सहारा शंभू,
है प्यार हमारा शंभू,
शंभू शंभू…….

जिस पल कोई काम ना आया,
उस पल भी तू ही तू,
शंभू मेरा तू ही तू,
रग रग में है तू ही तू,
शंभू बस तू ही तू,
मेरा शंभू शंकर तू ही तू……

Credit Details :

Song: Shambhu Ik Tu Hi Tu
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Lyrics: Kabeer Shukla
Music: DJ Strings

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।