🎵सब तेरा महादेव🎵
🙏 गायक: हंसराज रघुवंशी
🎼 संगीत: डीजे स्ट्रिंग
विवरण:
सब तेरा महादेव! हंसराज रघुवंशी द्वारा गाया यह भव्य भजन भगवान शिव के प्रति गहरी भक्ति और समर्पण को व्यक्त करता है। इस भजन में शिवजी की माया, उनके प्रति अटूट श्रद्धा, और उनके दिव्य रूप का दर्शन है। भजन में यह संदेश भी है कि भगवान शिव सभी दिशाओं, हर स्थान और हर स्थिति में व्याप्त हैं। यह भजन भक्तों को शिवजी की महिमा, उनके प्रेम और उनके आशीर्वाद की ओर आकर्षित करता है। शिव के प्रति यह भक्ति भरा गीत आत्मा को शांति और संतोष प्रदान करता है।
गीत के बोल:
मैं तेरा तू मेरा,
सब तेरा महादेव,
मैं तेरा तू मेरा,
सब तेरा महादेव....
चार दिशा भोले तेरी,
धरती अंबार ये जग तेरा,
चँदा सूरज भोले तेरे,
मैं तो बच्चा हूँ तेरा....
मैं तेरा तू मेरा,
सब तेरा महादेव,
मैं तेरा तू मेरा,
सब तेरा महादेव.....
फूलो की कलियों में तू,
शेहरों की गल्लियों में तू,
बस्ती और गॉंव की छाओं में तू.....
उचे पर्बत में भी तू,
लंबी नदियों में भी तू,
सागर की गेहराई से गेहरा भोले तू,
तेरे जैसा ना कोई देखा यहाँ,
सब देखा तू नही….
मैं तेरा तू मेरा,
सब तेरा महादेव,
मैं तेरा तू मेरा,
सब तेरा महादेव....
भोले….
भोले तेरी ये माया,
भोले तेरी ये माया,
कोई भी समझ ना पाया,
दुनिया ने तुमको जाना,
दुनिया ने है पहचाना…..
बरसों से तुम्हे ढूंढता,
मैं तेरा दीवाना,
कैसे तुम दोगे दर्शन,
मुझको ये बात बताना…..
भोले भोले
शंभू शंभू शंभू….
मैं तेरा तू मेरा,
सब तेरा महादेव,
मैं तेरा तू मेरा,
सब तेरा महादेव……
Credit Details :
Song: Sab Tera Mahadev
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Lyrics: Hansraj Raghuwanshi
Music: DJ String
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।