🎵नमो नमो शिवाय🎵
🙏 गायक: हंसराज रघुवंशी
🎼 संगीत: डीजे स्ट्रिंग्स
विवरण:
नमो नमो शिवाय भजन हंसराज रघुवंशी द्वारा गाया गया है, जिसमें भोलेनाथ के अद्भुत गुणों और अमरनाथ यात्रा की कथा को प्रस्तुत किया गया है। यह भजन शिवभक्तों के लिए एक आदर्श भक्ति गीत है, जो भगवान शिव के प्रति श्रद्धा और भक्ति को जागृत करता है। इस भजन में हम भगवान शिव के महिमा को समझते हुए उनके अद्वितीय कार्यों का वर्णन करते हैं। 'नमो नमो शिवाय' का जप कर हम शिव से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
गीत के बोल:
नमो नमो शिवाय:
कितने भोले मेरे शिव है,
करते है कमाल शंकर,
नमो नमो शिवाय:
चले थे शंकर कथा सुनाने,
अमरनाथ का राज बताने,
पंच रतन को त्याग के अपने,
पार्वती को भेड़ बताने,
कथा को सुनकर अमर हो गया,
इक जोड़ा कबूतर का,
आज भी उड़ते अमरनाथ में,
रूप है गौरी शंकर का,
नमो नमो शिवाय:
नमो नमो नमो नमो
शिवाय: शिवाय:
विस्तार कर दिया जो लेख शिवा ने,
अमरनाथ की होवा पहाड़ी अरु गुफ़ा में,
दिव्या लोक की दिव्या दिशायें,
जपती रहती नमो शिवाय,
मृत धरती पर आके शिवा ने,
कल्याण कर दिया हम सबका,
नमो नमो नमो नमो
शिवाय: शिवाय:
Credit Details :
Song: Namo Namo Shivaay
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Lyrics: Kabeer Shukla
Music: DJ Strings
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।