Current Date: 05 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

Kaashi Mein Kailashi - Mahant Gaurav - Official Video - 2Directors - Bablu

- Hansraj Raghuwanshi


🎵काशी में कैलाशी🎵

🙏 गायक: हंसराज रघुवंशी
🎼 संगीत: कवलजीत बब्लू

विवरण:
हंसराज रघुवंशी द्वारा गाया गया भव्य भजन काशी में कैलाशी भगवान शिव की महिमा का प्रतीक है। इस भजन में शिव जी की अपार शक्तियों और उनके दिव्य रूप की वंदना की गई है। भोलेनाथ के आशीर्वाद से जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति होती है और भक्ति में विश्वास बढ़ता है। इस भजन में शिव जी के विभिन्न रूपों का वर्णन किया गया है, जैसे नंदी की सवारी, गंगा का प्रवाह, और विषधर नीलकंठ का रूप। 'ॐ नमः शिवाय' के मंत्र से भक्ति की गहरी भावना प्रकट होती है। सुनिए इस भजन को और अनुभव कीजिए भगवान शिव के आशीर्वाद को।

गीत के बोल:
बम भोले बम भोले
कैलाश का वासी बम भोले,
मिलता है जो काशी बम भोले,
डमरू पर नाचे झूम झूम,
कर दूर उदासी बम भोले,
मन का भोला मेरे भोले नाथ,
लगता सुंदर गौरा के साथ,
दुनिया के पालकहारी,
मेरा भोला नाथ भोला भंडारी,
करता है नंदी की सवारी,
जटा से निकले गंगा प्यारी,
भोला नाथ भोला भंडारी....

भोला नाथ भोला भंडारी,
जटा से निकले गंगा प्यारी...

पूजाती है जिनको दुनिया ये सारी,
नाम पुकारे कहे त्रिपुरारी,
माथे पे चंदा है भस्म लगाये,
नागो के माला गले में ये प्यारी,
करते हैं सबके मन में वास,
जितने अघोरी इनके दास,
मेरे नीलकंठ विषधारी,
मेरा भोला नाथ भोला भंडारी,
करता है नंदी की सवारी,
जटा से निकले गंगा प्यारी,
भोला नाथ भोला भंडारी......

हर हर महादेव…….

देवो के देवा अजब तेरी माया,
जटाधारी तू गंगा धारी कहलाया,
या भष्मासुर को भस्म तूने भोले,
उठा तू भयानक जब उसने मचाया,
मेरे दिल में जगी तेरी प्यास प्यास,
है रघुवर हर सांस सांस,
हनुमान सुमिर पुजारी,
मेरा भोला नाथ भोला भंडारी,
करता है नंदिकी की सवारी,
जटा से निकले गंगा प्यारी,
भोला नाथ भोला भंडारी…….

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय……

Credit Details :

Song: Kaashi Mein Kailashi
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Lyrics: Sameer Maluwal
Music: Kawaljit Bablu

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।