🎵जय कारा केदारा🎵
🙏 गायक: हंसराज रघुवंशी
🎼 संगीत: रिकी टी गिफ्टरूलर
विवरण:
जय कारा केदारा भजन में हंसराज रघुवंशी ने भगवान शिव के केदारनाथ रूप की महिमा का गान किया है। इस भजन में भोलेनाथ के जयकारे के साथ उनकी कृपा और आशीर्वाद का अहसास होता है। भगवान के चरणों में श्रद्धा व्यक्त करते हुए, भक्त उनका ध्यान करते हैं और उनके प्रति अपनी भक्ति समर्पित करते हैं। यह भजन भगवान शिव के दिव्य स्वरूप को प्रणाम करने का आदर्श तरीका है।
गीत के बोल:
जय कारा बोलो जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा,
जय कारा बोलो जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा…………
जय कारा, बोलो जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जय कारा,
बोलो जय कारा, बोलो जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जयकारा……….
आरती की जय, मेरे भोलेनाथ की
मेरे भोलेनाथ की, मेरे शंभुनाथ की,
चुन चुन कलियों से मैं हार बनाऊँ,
हार अपने भोलेनाथ को मैं पहनाऊँ,
अखंड ज्योति भोले तेरे क़दमों में चढ़ाऊँ,
क़दमों में चढ़ाके तेरी आरती मैं गाऊँ
आ जाओ भोले आ जाओ,
हमें दर्शन देके चाहे चले जाओ,
आ जाओ भोले आ जाओ,
हमें दर्शन देके चाहे चले जाओ,
जय कारा, बोलो जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जय कारा,
बोलो जय कारा, बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जयकारा…………
जय कारा जय कारा,
बोलो जय कारा
भोलेनाथ का बोलो,
जय कारा
जय कारा जय कारा,
बोलो जय कारा
भोलेनाथ का बोलो,
जय कारा…………
एकानन चतुरानन पंचनान राजे,
हंसासन गरुड़ासन वीरसावन साजे,
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे,
सनकादिक गरुड़ादिक भूतादिक संगे,
काल भी उसका क्या बिगाड़े महाकाल,
काल भी उसका क्या बिगाड़े महाकाल,
जिसके सर पे तेरा हाथ रहे सर्वदा,
जय कारा, बोलो जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जय कारा,
बोलो जय कारा, बोलो जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जयकारा………..
Credit Details :
Song: Jai Kara Kedara
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Lyrics: Hansraj Raghuwanshi
Music: Ricky T Giftruller
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।