Current Date: 05 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

Shivratri Special 2023 - Gauri Shankar - K Saklani - Ricky G - 2 Director

- Hansraj Raghuwanshi


🎵गौरी शंकर🎵

🙏 गायक: हंसराज रघुवंशी
🎼 संगीत: रिकी टी. गिफ्टरूलर

विवरण:
गौरी शंकर भजन के बोल पढ़ें, जो हंसराज रघुवंशी द्वारा गाया गया है। इस भजन में शिव और गौरा के प्रेम, भक्ति और उनके दिव्य संबंध का सुंदर वर्णन किया गया है। गौरा की सखियाँ शिव की अघोरी छवि को लेकर छेड़ती हैं, लेकिन गौरा ने हमेशा शिव को अपनी शक्ति और जीवन साथी के रूप में स्वीकार किया है। शिव के आशीर्वाद से, यह भजन उनके भक्तों के लिए आंतरिक शांति और दिव्यता का अनुभव लाता है।

गीत के बोल:
हे शिव ध्यानी औघड़ ज्ञानी,
ध्यान को छोड़के मुझसे,
कभी तो तू ध्यान दे,
बरसो से बैठी चरणो में तेरे,
संग बैठने का मुझको जग में तू मान दे,
जब जब कष्ट है आया तीनो लोक में,
तूने हारा उसे ओ नाथ रे,
मेरे भी कस्ट को हरले तू भोले,
मुझको देदे सौगात रे,
तेरे बिन दिन कितने बीते,
अब ना लागे जी मोरा,
ओ अखियां खोल रे शिव भोले,
मैं हूँ तेरी गौरा,
ओ अखियां खोल रे शिव भोले,
मैं हूँ तेरी गौरा,
ओ अखियां खोल रे शिव भोले,
मैं हूँ तेरी गौरा,
ओ अखियां खोल रे शिव भोले,
मैं हूँ तेरी गौरा,
और गौरा मैया कहती है शिव से,
की मैं शक्ति हूँ मैं ही तेरी सती हूँ,
जरा मुझको तो जान,
एक बार आखे खोल भोले,
और अपनी गौरा को पहचान....

सखियाँ छेड़े मुझको के शिव है अघोरी,
पर वो क्या जाने रे की शिव ने थामी मेरी डोरी,
दुख तू हरले गले तो लगाले,
कबसे हूं रूठी है मुझको मनाले,
जब तू अविनाशी तू क्यों है संन्यासी,
तू करता किसका ध्यान रे,
मैं तेरे प्रेम की प्यासी,
तू कैलाश का वासी,
भोले तू गौर की जान रे,
तेरे बिन दिन कितने बीते,
अब ना लागे जी मोरा,
ओ अखियां खोल रे शिव भोले,
मैं हूँ तेरी गौरा,
ओ अखियां खोल रे शिव भोले,
मैं हूँ तेरी गौरा.....

या तो मुझको इंकार कर दो,
या फिर मुझको स्वीकार कर लो,
तेरे प्यार में हो होई खोई,
कितना हो मै रोयी,
भोले तुझको ना खबर,
बस अब ना सता मुझे और ना रुला,
अब और ना सबर,
प्राण मैं दे दूंगी अब तेरे आगे हमसफर,
फिर जग में ना कोई होगा महोबत का सफर,
ओ अखियां खोलदी अब शिव ने,
हा तुही मेरी गौरा,
ओ अखियां खोलदी अब शिव ने,
हा तुही मेरी गौरा.....

Credit Details :

Song: Gauri Shankar
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Music: Ricky T. Giftruler
Lyrics: Ricky T. Giftruler

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।