🎵देवों के देव🎵
🙏 गायक: हंसराज रघुवंशी और सलीम मर्चेंट
🎼 संगीत: सलीम सुलेमान
विवरण:
देवों के देव भजन में हंसराज रघुवंशी और सलीम मर्चेंट की आवाज़ से महादेव की दिव्य महिमा का गुणगान किया गया है। यह भजन महादेव के अनेक नामों जैसे शंकर, महेश्वर, और त्रिलोकेश के साथ भगवान शिव की शक्तियों का भव्य चित्रण करता है। भक्तों के जीवन में हर प्रकार की शांति और उन्नति के लिए शिव की आराधना का महत्त्व दर्शाते हुए यह भजन मन और आत्मा को शांति प्रदान करता है। हर मंत्र में एक दिव्य ऊर्जा और भक्ति का एहसास होता है। ॐ नमः शिवाय का मंत्र जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा देता है।
गीत के बोल:
जय जय श्री महाकाल, जय जय श्री महाकाल
जय जय श्री महाकाल, जय जय श्री महाकाल
उज्जैन के महाराज हो, दिनों के दीनानाथ हो,
तुम कालों के काल हो, बाबा महाकाल हो....
उज्जैन के महाराज हो, दिनों के दीनानाथ हो,
तुम कालो के काल हो, बाबा महाकाल हो.....
दरबार में भोले के देखो, झूम-झूम जयकार लगे,
झूम-झूम जयकार लगे, झूम-झूम जयकार लगे
भांग के रसिया भक्तों के संग, झूम- झूम इतराने लगे,
झूम -झूम इतराने लगे, झूम-झूम इतराने लगे -2
हर-हर का जब साथ हो, बम-बम का जयकार हो,
तुम कालो के काल हो, बाबा महाकाल हो,
उज्जैन के महाराज हो, दीनो के दीनानाथ हो.....
मंदिर मैं महाकाल सजे और, ढोल, नागाडा, डमरू बजे
ढोल, नागाडा, डमरू बजे, ढोल, नागाडा, डमरू बजे
झांझ, मंजीरे, शंख, मृदंग, ताशे संग घड़ियाल बजे
ताशे संग घड़ियाल बजे, ताशे संग घड़ियाल बजे
तन पे भस्म का भभूत हो, संग मै भंग का रंग हो,
तुम कालो के काल हो, बाबा महाकाल हो,
उज्जैन के महाराज हो, दीनो के दीनानाथ हो.....
मेरे मन मै है महाकाल, मोह न माया न और कोई जाल
मोह न माया न और कोई जाल, मोह न माया न और कोई जाल,
जो कोई पूछे मेरा हाल, मेरे मुख पर जय महाकाल,
मेरे मुख पर जय महाकाल, मेरे मुख पर जय महाकाल
बाबा मुझको तार दो, सुन लो मेरी पुकार को,
तुम कालो के काल हो, बाबा महाकाल हो,
उज्जैन के महाराज हो, दीनो के दीनानाथ हो,
तुम कालो के काल हो, बाबा महाकाल हो। ........
Credit Details :
Song: Devon Ke Dev
Singers: Hansraj Raghuwanshi & Salim Merchant
Lyrics: Shradha Pandit
Music Composed: Salim Sulaiman
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।