जबसे तूने थमा है बाबा मेरा हाथ,
दुनिया अब दिखती नही सब दीखते भोलेनाथ,
मुझको तुझपे सबसे ज्यादा ऐतबार हो गया……..
भोलेनाथ पता नहीं तुझसे प्यार कब कब हो गया,
भोलेनाथ पता नहीं तुझसे प्यार कब कब हो गया……
आपकी तारीफ में कोई शब्द मेरे पास नहीं,
आपके शिवा दुनिया में अब कोई मेरा ख़ास नहीं,
तेरे चरणो में रे बाबा सबेरे से दिन ढल गया,
तेरी भक्ति में है सारा मोह मेरा सो गया……
भोलेनाथ पता नहीं तुझसे प्यार कब कब हो गया,
भोलेनाथ पता नहीं तुझसे प्यार कब कब हो गया…..
ओझल करके तू मुझे भोले यु बाहो में लपेट ले,
करुणा की वो हर महिमा दे मुझको खुदमे मुझको समेट ले……..
भोले…. ए….
तुझसे ना बड़ा कोई ग्यानी है ना मुझसे बड़ा कोई अज्ञानी है,
ज्ञान की मुझको रौशनी दे इतनी सी दृष्टि तू सौप दे……..
तेरी बदौलत बेशुरा सुर्र राग में है ढल गया,
तेरे ही प्रेम और भक्ति में मेरा नामो निशाँ हो गया,
भोलेनाथ पता नहीं तुझसे प्यार कब कब हो गया,
भोलेनाथ पता नहीं तुझसे प्यार कब कब हो गया……
Credit Details :
Song: Bholenath Se Pyar
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Music: Ricky T GiftRuler
Lyrics: Ricky T GiftRuler
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।