Current Date: 23 Apr, 2025
YouTube Video Thumbnail

Bhola Mast Malang - भोला मस्त मलंग - Bhola Bhandari Jodi

- Hansraj Raghuvanshi & Suresh Verma


🎵भोला मस्त मलंग🎵

🙏 गायक: हंसराज रघुवंशी और सुरेश वर्मा
🎼 संगीत: अदम्य शर्मा

विवरण:
भोला मस्त मलंग एक जोशीला भजन है, जिसे हंसराज रघुवंशी और सुरेश वर्मा ने अपनी सुरीली आवाज़ में गाया है। यह गीत भोलेनाथ की मस्त मौला छवि, प्रेम, भांग, धतूरे और उनके दिव्य रूप को दर्शाता है। गीत में गोरा और भोले के प्रेम की कहानी को मस्ती और भक्ति के रंगों में पिरोया गया है। इस भजन को सुनकर हर भक्त भोलेनाथ की भक्ति में झूम उठता है और उनकी दिव्यता से जुड़ जाता है।

गीत के बोल:
मेंहलो की रानी राज कुमारी क्यों बंद गई तेरे संग,
तू भोला मस्त मलंग भोला मस्त मलंग
भोला मस्त मलंग अडियो गोरा हो गई तंग अडियो

युगों युगों से तेरी मेरी कहानी
तू मेरा दीवाना मैं तेरी दीवानी
क्यों न रहू मैं तेरे रंग,
तू भोला मस्त मलंग भोला मस्त मलंग

गोरा ने बीज लई हरी हरी मेहँदी
मेरे भोले ने भीज लई भंग अडियो गोरा हो गिया तंग अडियो,

तू पीवे भोले भांग धतुरा
संग तूने बिठाया भुत और कपूता,
तो हो गई मैं तो तंग,
तू भोला मस्त मलंग भोला मस्त मलंग

गोरा दी उग गई हरी हरी मेहँदी
मेरे भोले दी उग गई भंग अडियो गोरा हो गई तंग अडियो

सब को तू देवे मेहल और मीनारे
मुझको बिठाया केलाशो इ किनारे
जाने न दिल की उमंग,
भोला मस्त मलंग भोला मस्त मलंग

गोरा ने तोड़ ली हरी हरी मेहँदी
मेरे भोले ने तोड़ ली भंग अडियो गोरा हो गी तंग अडियो,

मैं ओडू भोले शाल दुशाले,
तू ओढे भोले मृग की शाले
मुझको न भावे तेरा ढंग,
तू भोला मस्त मलंग भोला मस्त मलंग

Credit Details :

Song: Bhola Mast Malang
Singer: Hansraj Raghuvanshi & Suresh Verma
Lyrics: Hansraj Raghuwanshi
Music: Adamya Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।