Current Date: 23 Apr, 2025
YouTube Video Thumbnail

सावन स्पेशल शिव Dj भजन - भोले बुलाते हैं मगर जाना नहीं - New Shiv Dj Bhajan - Shiv Gora Dance

- Hanshraj Railhan, Karishma & Minakshi


🎵तेरा भोला बुलाये गौरा🎵

🙏 गायक: हंशराज रेलहन, करिश्मा और मिनाक्षी
🎼 संगीत: अमन सोनोटेक

विवरण:
तेरा भोला बुलाये गौरा एक मनमोहक भजन है जिसे हंसराज रेलहान, करिश्मा और मिनाक्षी ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है। इस भजन में भोलेनाथ और माता गौरा के बीच के संवाद, प्रेम और भक्तिभाव को खूबसूरती से दर्शाया गया है। भांग, डमरू और भक्ति से भरपूर यह गीत हर भक्त के मन को छू जाता है। गौरा और भोले की यह प्यारी नोकझोंक हर सावन और शिवभक्त के दिल को आनंदित कर देती है।

गीत के बोल:
तेरा भोला बुलाये गोरा आओ न कुछ बाते जरुरी सुन जाओ न
गोरा आने में देर लगाना नही
वो भांग के लिए तुम्हे बुलाते है मगर जाना नही
वो बातो का बहाना बनाते है बातो में आना नही

मैं नाथ हु गोरा तिरलोकी का मेरी जटा में गंगा बेहती है
मैं भस्म रमाऊ तप धारी है सर्पो की माला गले रहती है
मेरी नंदी की सवारों और मैं और मैं त्रिशूल डमरू वाला महिमा समजो न
मेरे तन पे मृग की छाला और मैं पीता भंग का प्याला महिमा जानो न
गोरा इस बार बहाना लगाना नही
मुझ से रोज रोज भांग घुट वाते है मैया जाना नही
पहाडो पर से रोज भांग मंगवाते है ओ बात समजो सही

सुनो गणपति की मेह्तारी गणेश की बातो में तुम आओ ना
ये आगेया तुम्हारे स्वामी की गनपत को तुम समजाओ न
जन्मो जन्मो का है साथ मुझको प्यारे भोले नाथ
मेरा जीवन है उन्ही से वो है मेरे दिन रात बात को समजो न
बस थोडा सा करो इन्तजार अब करती हु भंगिया तयार कुण्डी सोटा ले आई
भंगिया पी लो भोले नाथ पूरी करलो मन की बात डमरू भजाओ ना

Credit Details :

Song: Tera Bhola Bulaye Gaura
Singer: Hanshraj Railhan, Karishma & Minakshi
Music: Aman Sonotek

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।