🎵नाम भोले का ले कर चला रे🎵
🙏 गायक: गुरु छप्पन इंदौरी महाराज
🎼 संगीत: कृष्णा पवार
विवरण:
श्री महाँकाल के भक्तों के लिए प्रस्तुत है नाम भोले का लेकर चला रे चला भजन। गुरु चप्पन इंदोरी महाराज के द्वारा गाया गया यह भजन महाँकाल की अपार महिमा और उनकी शक्ति को दर्शाता है। इस भजन में महाँकाल के नाम का जप करने की महिमा है, और यह दिखाता है कि उनका नाम लेने से हर संकट दूर हो जाता है। सुनिए और महाँकाल के आशीर्वाद से जीवन में शांति और सुख पाएं। जय श्री महाँकाल।
गीत के बोल:
श्री महाँकाल के नशे में पूरी दुनिया डोलती है,
श्री महाँकाल के नशे में पूरी दुनिया डोलती है,
और मैं क्या,
तुमारी भाभी भी जय श्री महाँकाल बोलती है,
जय श्री महाँकाल…..
हो उज्जैन वाले महाँकाल राजा,
जग में तेरा है मुझको सहारा…..
नाम भोले का लेकर जो चला रे चला,
नाम भोले का लेकर जो चला रे चला,
नाम भोले का लेकर चला रे चला,
नाम शिव जी का लेकर चला रे चला,
नाम शंकर का लेकर चला रे चला,
नाम भोले का लेकर जो चला रे चला....
है भरोसा जिन्हें अपने महाँकाल पर,
है भरोसा जिन्हें अपने भोलेनाथ पर,
हो अपने महाँकाल पर हो अपने भोलेनाथ पर,
दूर रहती है उससे हर बला रे बला,
नाम भोले का लेकर चला रे चला,
नाम शिव जी का लेकर चला रे चला,
नाम शंकर का लेकर चला रे चला,
नाम भोले का लेकर जो चला रे चला.....
बेटे भोला सब जानता है कि यहाँ कौन कौन छानता है,
और जो भोले के नाम की छानता है,
भोला उसी की मानता है,
इसलिए केते है कि,
छान छान किसी की मत मान,
जब निकल जाएंगे प्राण तो कौन बोलेगा बेटे छान,
जय श्री महाँकाल…….
हो उनके घर पर मुसीबत कोई आती नही,
उनके घर पर मुसीबत कोई आती नही,
हो उनके घर पर मुसीबत कोई आती नही,
जिसने चौखट पे सर को धरा रे धरा,
नाम भोले का लेकर चला रे चला,
नाम शिव जी का लेकर चला रे चला,
नाम शंकर का लेकर चला रे चला,
नाम भोले का लेकर जो चला रे चला....
अरे महाँकाल के बेटे है इसलिए चुप चाप बैठे है,
वरना जो हमसे ऐंठे है,
सीधे शमशान में लेटें,
जय श्री महाँकाल…….
हो प्रेमी पागल पे ऐसी है दया आपकी,
सारे भक्तो पे ऐसी है दया आपकी,
सारे भक्तो पे ऐसी है दया आपकी,
देख कर ये जमाना जला रे जल,
नाम भोले का लेकर चला रे चला,
नाम शिव जी का लेकर चला रे चला,
नाम शंकर का लेकर चला रे चला,
नाम भोले का लेकर जो चला रे चला.....
Credit Details :
Song: Naam Bhole Ka Le Kar Chala Re
Song: Guru Chhappan Indori Maharaj
Music: Krishna Pawar
Lyrics: Brajmohan Chouksey
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।