Current Date: 13 Mar, 2025

मैं बेटी हूँ महाकाल की

- Guru Chhappan Indori


शिव समान दाता नही, विपद निवारण हार,
लज्जा मोरी राखियो शिव नन्दी के असवार,
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय 
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय 
हरी ओम नमः शिवाय……..

शिव को जीवन सौप दिया,
अब चिंता नही है काल की…….

भोले बाबा मेरे है,
मैं बेटी हू महाकाल की,
बम भोले बम भोले बम बम,
ओम नमः शिवाय हरी ओम नमः शिवाय……..

तन मन धन अर्पित किया,
माँ गोरा के लाल को…….

थाम लिया है महादेव ने,
मेरे नन्हे हाथो को……….

जपती हू मैं निश दिन माला……


जपती हू मैं निश दिन माला,
मृतुन्जय मुंड माल की,
भोले बाबा मेरे है 
मैं बेटी हूँ महाकाल की………

कण्ठ में मेरे नीलकण्ठ को,
नांद सुनाई देता है,
हर धड़कन में महाँकाल तेरा,
नाम सुनाई देता है…………

तन पे मैंने भस्म रमाई,
धक धक धुनि ज्वाला की,
भोले बाबा मेरे हैं 
मैं बेटी हूँ महाँकाल की……….

जग में किसकी प्यास बुझी है, 
जग तो जागा सपना है,
शिव चरणों मे आयी हूँ मैं, 
शिव ही केवल अपना है,
जय हो जय हो अवन्त वासी 
कालो के महाँकाल की,
भोले बाबा मेरे हैं 
मैं बेटी हूँ महाँकाल की………

Credit Details :

Song: Main Beti Hu Mahakal Ki
Singer: Guru Chhappan Indori
Lyrics: Ujjaini Ji & Indori Ji
Music Director: Krishna Pawar

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।