Current Date: 19 Apr, 2025
YouTube Video Thumbnail

बाबा ओ बाबा बैजनाथ बाबा - Baba Baijnath Dham Ke Gana - Top Shiv Bhajan

- Gaurav Vats


🎵बाबा ओ बाबा बैजनाथ बाबा🎵

🙏 गायक: गौरव वत्स
🎼 संगीत: संजय पाल

विवरण:
बाबा ओ बाबा बैजनाथ बाबा भजन में गायक गौरव वत्स ने भगवान शिव की महिमा का बखान किया है। यह भजन बैजनाथ धाम और महादेव की कृपा को दर्शाता है। जो भी भक्त शिव के दर पर आते हैं, उनकी हर विपत्ति दूर होती है। भगवान शिव की इस भक्ति से भरे भजन को सुनकर आपका मन शांति और श्रद्धा से भर जाएगा। इस भजन को सुनिए और भगवान शिव की महिमा का अनुभव कीजिए। शिव के भक्तों के लिए एक उपहार!

गीत के बोल:
बाबा ओ बाबा बैजनाथ बाबा तुम से बढ़ कर कौन,
बाबा तुम से बड कर कौन
नाथो के तुम नाथ हो बाबा तुम से बढ़ कर कौन
बाबा तुम से बढ़ कर कौन

देवघर के महादेव तोहरी महिमा बड़ी निराली भा,
हम भगतन पर विपता पड़ी है तू ही आके सब को बचा
बाबा ओ बाबा बेजनाथ बाबा तुम से बढ़ कर कौन,

जो भी तोहरे आये द्वारे ओ का कष्ट मिटाते हो
भिग्ड़े सारे काज बना के चमत्कार दिखलाते हो
बाबा ओ बाबा बैजनाथ बाबा तुम से बढ़ कर कौन,

तोहरी महिमा गाये हम सभी रिष्टि मुनि गुण गाते है
करे आरती प्रभु तिहारी तुम को भगत मनाते है
बाबा ओ बाबा बैजनाथ बाबा तुम से बढ़ कर कौन,

Credit Details :

Song: Baba O Baba Baijnath Baba
Singer: Gaurav Vats
Music: Sanjay Pal
Lyrics: M.S Vairagi

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।