Current Date: 22 Feb, 2025

सहारा भोले

- Gajendra Pratap Singh


तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोले,
तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोले,
हर मुसीबत में दिया उसको सहारा भोले.....

दर पे आते है तेरे नाम के गन गाते है,
दर पे आते है तेरे नाम के गन गाते है,
है सभी भक्त तेरे और तू है सहारा भोले,
तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोले.....

बन जाते है सभी काम तेरी भक्ति से,
बन जाते है सभी काम तेरी भक्ति से,
सबके किरदार को तूने ही संवारा भोले,
तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोले.....

गीत लिखता हु महाकाल के गन जाता हु,
गीत लिखता हु महाकाल के गन जाता हु,
खूब चमा मेरी किस्मत का सितारा भोले,
तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोले....

तेरे दर का दरबान बना ले औ भोले,
हर मुश्किल आसान बना दे,
जब चाहु दर्शन तुम्हारा हो जाये,
उज्जैनी में घर बनवा दे औ भोले.....

Credit Details :

Song: Sahara Bhole
Singer: Gajendra Pratap Singh
Music: Nikhar Juneja

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।