🎵मेरे भोले शंभु मेरे केदारा🎵
🙏 गायक: गजेंद्र प्रताप सिंह
🎼 संगीत: निखार जुनेजा
विवरण:
भोले शम्भू के प्रति अपार श्रद्धा और विश्वास को दर्शाता भजन मेरे भोले शम्भू मेरे केदारा गजेन्द्र प्रताप सिंह की आवाज़ में प्रस्तुत है। इस भजन में महादेव की कृपा और उनकी दिव्य उपस्थिति का अहसास होता है। बाबा के दर पर श्रद्धा से जीवन में सुख, शांति और सुरक्षा मिलती है। इस भजन में महादेव के प्रति नतमस्तक भावनाएँ और केदारनाथ के दर्शन का अनुभव होता है। महादेव की कृपा से जीवन में कोई चिंता नहीं रहती।
गीत के बोल:
मेरे भोले शम्भू मेरे केदारा,
महादेवा मेरी लाज रखना,
नहीं तुझ बिन जीना गवारा,
महादेवा मेरी लाज रखना.....
तुम बिन जिना भी क्या जीना,
तेरे दर सा स्वर्ग कही ना,
कही और ना लगे मन मेरा,
महादेवा मेरी लाज रखना....
अपने तन की खाक उड़ाई,
तब जाके ये मंजिल पाई,
मेरी सांसो का बोले एक तारा,
महादेवा मेरी लाज रखना…
तुम बिन जीना भी क्या जीना,
तुम बिन जीना क्या जीना,
इरादे रोज बनते है और बनकर टूट जाते है,
वही केदार जाते है जिन्हे बाबा बुलाते है,
मेरी सांसो का बोले इक तारा,
महादेवा मेरी लाज रखना…
Credit Details :
Song: Mere Bhole Shambhu Mere Kedara
Singer: Gajendra Pratap Singh
Music: Nikhar Juneja
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।