Current Date: 04 Mar, 2025
YouTube Video Thumbnail

Dulha Bane Hai Baba - Official Video - दूल्हा बने है बाबा उज्जैन की नगरी में

- Gajendra Pratap Singh


🎵दूल्हा बने है बाबा🎵

🙏 गायक: गजेंद्र प्रताप सिंह
🎼 संगीत: निखार जुनेजा

विवरण:
दूल्हा बने है बाबा एक भव्य भजन है जिसमें महाकाल के विवाह का उल्लास और उज्जैन की नगरी में होने वाले जश्न का दृश्य दर्शाया गया है। गाजेन्द्र प्रताप सिंह की आवाज़ में यह भजन शिव और गौरा की जोड़ी की महिमा का बखान करता है। इस भजन में भक्तों का हर्षोल्लास, स्वर्ग से आ रही देवी-देवताओं की बारात, और शहनाई की धुन से महाकाल के विवाह का उत्सव मनाया जाता है। इस भजन को सुनकर आप भी महाकाल के आशीर्वाद को महसूस करेंगे।

गीत के बोल:
महाकाल की हर इक गली गली,
दुल्हन की तरह से सजती है,
और बाबा के दरबार में महफ़िल,
भक्त जनो की लगती है.....

ए दुनियावालो आओ, उज्जैन की नगरी में,
खुशियों की लहर दौड़ी, हर इक गली गली में,
और झूम झूम के सब, ये कहते है मस्ती में,
दूल्हा बने है बाबा, उज्जैन की नगरी में....

दीवानो आओ देखो, क्या धूम मच रही है,
बाबा की आज शादी, इस तरह रच रही हैं,
और देखो इस ख़ुशी में, शहनाई बज रही है,
दूल्हा बने है बाबा, उज्जैन की नगरी में....

वो देखो देवी देवता, स्वर्ग से आ रहे है,
स्वर्ग से फूल लाकर, सेहरा सजा रहे है,
भूतो की टोली लेके, बारात ला रहे है,
दूल्हा बने है बाबा, उज्जैन की नगरी में....

क्या खूब जच रही है, शिव गौरा की ये जोड़ी,
गौरा की आस अधूरी, हो गयी है आज पूरी,
खुश होके देखो नंदी, ये कहते है मस्ती में,
दूल्हा बने है बाबा, उज्जैन की नगरी में…

Credit Details :

Song: Dulha Bane Hai Baba
Singer: Gajendra Pratap Singh
Music: Nikhar Juneja

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।