🎵क्यू खड़ी खड़ी तू हाले🎵
🙏 गायक: फोजी करमबीर और डॉली शर्मा
🎼 संगीत: होवी शर्मा
विवरण:
क्यू खड़ी खड़ी तू हालै एक अनोखा और मस्ती भरा हरियाणवी भजन है, जिसे फौजी करमबीर और डॉली शर्मा ने अपनी बेहतरीन आवाज़ में प्रस्तुत किया है। भंग की मस्ती, गौरा की प्यारी चाल और भोलेनाथ की भक्ति को हल्के-फुल्के अंदाज़ में पेश करता यह भजन सुनने वालों को झूमने पर मजबूर कर देगा। शिव भक्ति के इस मस्ती भरे रंग को ज़रूर सुनें और अपनों के साथ शेयर करें।
गीत के बोल:
क्यू खड़ी खड़ी तू हालै
रे गौरा चाल कसुती चालै
आज कर के चोटी ढीली भोले
भंग मन्ने भी पि ली
भंग मन्ने भी पि ली
आज भंग मन्ने भी पि ली
क्यू खड़ी खड़ी तू हालै रे गौरा .....
इसा रिस्क लिया ना करते
रै गौरा भंग पिया ना करते
मन्नै ठा कुण्डी सोटा
मै पीउंगी भरकर लोटा
आज कर के चोटी ढीली भोले
भंग मन्ने भी पि ली
हे रै चाल कसुती चालै
आज तू खड़ी खड़ी क्यों हाले
Credit Details :
Song: Kyu Khadi Khadi Tu Haale
Singer: Foji Karambir & Dolly Sharma
Lyrics: Mahender Bhatti
Music: Hovi Sharma
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।