🎵भांग पीली गोरा ने🎵
🙏 गायक: फोजी करमबीर और डॉली शर्मा
🎼 संगीत: होवी शर्मा
विवरण:
भंग पीली गोरा ने हरियाणवी गीत में फोजी करमबीर और डॉली शर्मा की आवाज़ में मस्ती और जोश से भरपूर एक भांग पर आधारित गीत है। इस गीत में गोरा और भंग की मस्ती को बड़े ही आनंदपूर्ण अंदाज में दिखाया गया है। ‘भंग पीली गोरा ने’ गीत न सिर्फ मस्ती से भरा है, बल्कि इसके बोल और धुन भी दिल को छू जाते हैं। इस धूमधाम वाले गीत को सुनकर आपका मन भी झूम उठेगा।
गीत के बोल:
क्यू खड़ी खड़ी तू हालै रे गौरा,
चाल कसुती चालै...
आज कर के चोटी ढीली भोले,
भंग मन्ने भी पि ली,
भंग मन्ने भी पि ली,
आज भंग मन्ने भी पि ली,
क्यू खड़ी खड़ी तू हालै रे गौरा,
चाल कसुती चालै…
इसा रिस्क लिया ना करते,
रै गौरा भंग पिया ना करते,
मन्नै ठा कुण्डी सोटा,
मै पीउंगी भरकर लोटा,
आज कर के चोटी ढीली भोले,
भंग मन्ने भी पि ली,
हे रै चाल कसुती चालै,
आज तू खड़ी खड़ी क्यों हाले…..
Credit Details :
Song: Bhang Pili Gora Ne
Singer: Foji Karambir & Dolly Sharma
Lyrics: Mahender Bhatti
Music: Hovi Sharma
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।