Current Date: 22 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

मैं ही शिव हूँ - Main Hi Shiv Hoon - Latest Song

- Dr Krishna N Sharma


🎵मैं ही शिव हूँ🎵

🙏 गायक: डॉ. कृष्णा एन शर्मा
🎼 संगीत: डॉ. कृष्णा एन शर्मा

विवरण:
शिव भजन मैं ही शिव हूँ में डॉ. कृष्णा एन शर्मा ने भगवान शिव के अद्वितीय रूपों का सुंदर वर्णन किया है। इस भजन में शिव के शूलपाड़ि शम्भु, पाशविमोचन, और अष्टमूर्ति रूपों का उल्लेख किया गया है। इस भजन के माध्यम से हमें शिव के अस्तित्व की अद्वितीयता और उनकी शक्ति का अहसास होता है। इस भजन के प्रत्येक शब्द में शिव के दिव्य स्वरूप का अद्भुत अनुभव होता है। मैं ही शिव हूँ भजन को सुनकर आप भी भगवान शिव के प्रेम में समाहित हो जाएंगे।

गीत के बोल:
शूलपाड़ि शम्भु शशिशेखर, 
पूषदन्तभित् दक्षाध्वरहर,
अहिर्बुध्न्य स्थाणु दिगम्बर, 
पाशविमोचन हर शिव शंकर,
वीरभद्र गिरिधन्वा ईश्वर, 
अष्टमूर्ति पशुपति विश्वेश्वर,
सोम भर्ग सर्वज्ञ गिरिश्वर, 
पाशविमोचन हर शिव शंकर…..

मैं ही पर्वत, मैं ही सागर, 
मैं ही अमृत और हलाहल,
मैं ही विषधर खुद को मथता, 
हर मंथन में मैं ही मैं हूँ,
मैं ही शिव हूँ, मैं ही शिव हूँ, 
मैं ही शिव हूँ, मैं ही शिव हूँ…..

मैं ही सर्प, सूर्य और तरुवर, 
मैं ही भूमि, तपन और भूचर,
मैं भुजंग व्याकुल जो लिपटा, 
उस चन्दन में मैं ही मैं हूँ,
मैं ही व्योम, पिंड, और काया, 
मैं ही लोभ, मोह और माया,
बन बैरागी जिसको त्यागा, 
उस कंचन में मैं ही मैं हूँ…..

मैं ही हूँ उत्पत्ति जगत की, 
मैं ही हूँ आरम्भ स्वयं का,
हर रचना मेरी ही कृति है, 
संरचना में मैं ही मैं हूँ,
मैं ही बूँद, घूँट, और गागर, 
मैं ही झील, नदी, और सागर,
मैं ही बह कर निज में मिलता, 
हर संगम में मैं ही मैं हूँ,
मैं ही शिव हूँ, मैं ही शिव हूँ, 
मैं ही शिव हूँ, मैं ही शिव हूँ…..

Credit Details :

Song: Main Hi Shiv Hoon
Singer: Dr Krishna N Sharma
Music Director: Dr Krishna N Sharma
Lyricist: Dr Krishna N Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।