मेरे शम्भू मेरे भोला मेरे महाकाल आये है,
सजी उज्जैन की नगरी मेरे महाराज आये है,
मेरे महाकाल आये है
आये है भोला भंडारी त्रिलोकी नाथ विशधारी,
चले है बाबा अविनाशी उमापति रुदर कैलाशी,
बिछा दो अपनी पलकों को,
मेरे भोले नाथ आये है,
मेरे शम्भू मेरे भोला मेरे महाकाल आये है
बने नंदी भगत प्यारे ये गाये बोले बम सारे,
चढ़ा के भांग का गोला चले है शमभू शिव भोला,
लगी सावन की ये जड़ियाँ मेरे महाकाल आये है,
मेरे शम्भू मेरे भोला मेरे महाकाल आये है
भर्मण करने को शिव दानी बने दूल्हा ये वरदानी,
भजे है जग में शिव डंका दान की सोने की लंका,
त्रिलोकी नाथ बैठा कर चले गजराज आये है,
मेरे शम्भू मेरे भोला मेरे महाकाल आये है
Credit Details :
Song: Mere Mahakal Aye Hai
Singer: Dinesh Jain Advocate
Lyrics: Dinesh Jain Advocate
Music: Vijay Abhishek
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।