महाकाल की किरपा से सब काम हो रहा है,
करता है मेरा बाबा मेरा नाम हो रहा है,
महाकाल की किरपा से सब काम हो रहा है
तेरी दया से बाबा दुनिया ये चल रही है,
हैरान है जमाना मंजिल भी मिल रही है,
तेरे नाम का दीवाना संसार हो रहा है,
महाकाल की किरपा से सब काम हो रहा है
मेरी जिंदगी में तुम हो किस चीज की कमी है,
किसी और चीज की अब दरकार भी नहीं है,
तेरे साथ से गुलाम अब गुलफाम हो रहा है
करता है मेरा बाबा मेरा नाम हो रहा है,
महाकाल की किरपा से सब काम हो रहा है
मुझे हर कदम कदम पर तूने दिया सहारा,
मेरी जिंदगी बदल दी तूने कर के इक इशारा,
एहसान पे तेरा ये एहसान हो रहा है,
करता है मेरा बाबा मेरा नाम हो रहा है,
महाकाल की किरपा से सब काम हो रहा है
Credit Details :
Song: Mahakal Ki Kripa Se
Singer: Deepak Tiwari
Lyrics: Deepak Tiwari
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।