Current Date: 22 Apr, 2025

सुबह सुबह तू निस दिन

- Das Pawan Sharma


सुबह सुबह निस दिन जाया कर शिव के मंदिर
सुबह सुबह तू उठ के निस दिन शिव के मंदिर जाया कर
जब जपे गा शिव का नाम तेरे बनेगे बिगड़े काम
नाम जब जपेगा शिव का नाम तेरे बन जायेगे सब बिगड़े काम

शिव चरनामित पीने वाला जग में अमर हो जाए,
महाकाल के भगतो को तो काल का भय न सताए
शिव भगती की गंगा में तू लगा ले धोते सुबहो शाम
जब जपेगा शिव का नाम तेरे बनेगे बिगड़े काम

शिव सुमिरन बिन मुक्त न होगा जन्मो के बंधन से
मोक्ष तुझे देंदे शम्भु ध्यान लगा ले मन से
काम करेगे शिव अपना तू किये जा बंदे अपना काम
जब जपेगा शिव का नाम तेरे बनेगे बिगड़े काम

दास पवन के जैसा जिस दिन तू शिव का हो जाएगा
मिल जायेगे शिव तुझको जब तू शोव में खो जाएगा
तेरी आत्मा बन जायेगी अविनाशी का पावन धाम
जब जपेगा शिव का नाम तेरे बनेगे बिगड़े काम

Credit Details :

Song: Subah Subah Tu Nis Din
Singer: Das Pawan Sharma
Music Director: Das Pawan Sharma
Lyricist: Ravi Chopra

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।